जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सह माले नेता ने किया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन
जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सह माले नेता ने किया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन
जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सह माले नेता ने किया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन
बिरनी : राजकिशोर बैठा
गिरीडीह/बिरनी: कुछ दिन पूर्व दलांगी पंचायत के बेहराबद गाँव का ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण पूरा गाँव इस बरसात के मौसम में अंधकारमय हो गया था बिजली नहीं रहने से इस गर्मी से भी ग्रामीण परेशान थे जिसकी सूचना बिरनी के पश्चिमी जॉन जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सीताराम पासवान को दी गई उन्होंने ने समस्या को समझ कर तत्काल पहल करते हुए बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से मिल कर बात चीत करते हुए नया ट्रांसफार्मर लगाने का मांग किया था फलस्वरूप आज 9 जुलाई को नया ट्रांसफार्मर लगाया गया । जिसका उद्घाटन आज फीता काटकर सीताराम पासवान ने किया मौके पर माले नेता इम्तियाज अली, मुखिया प्रतिनिधी सैफूल अंसारी, मुस्तफा जी, सहाद्त जी, समेत अन्य ग्रामीण सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।
सभी ग्रामीणों ने कॉमरेड सीताराम पासवान के साथ साथ भाकपा माले का भी धन्यवाद व सुक्रिया अदा किया ।