Breaking Newsअपराधझारखण्डताजा खबरबिजनेसलाइव न्यूज़

सरकारी शराब दुकान में खुलेआम मनमानी की जा रही हैं.

सरकारी शराब दुकान में खुलेआम मनमानी की जा रही हैं.

 

सरकारी शराब दुकान में खुलेआम मनमानी की जा रही हैं.

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह:  जिले में सरकारी शराब दुकान में खुलेआम मनमानी की जा रही हैं. यहां निर्धारित राशि से अधिक की वसूली ग्राहकों से हो रही है. इसकी शिकायत भी लगातार प्रशासन को मिल रही हैं. इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने कार्यवाई की हैं. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर शहर व शहर से सटे इलाके में संचालित शराब दुकानों में छापेमारी की गई. इस दौरान चार लोगों को पकड़ा गया. पूरी कार्यवाई सदर अनुमंडल पदाधिकारी विशालदीप खलखो की अगुवाई में हुई. टीम में अंचलाधिकारी रविभूषण, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी के साथ उत्पाद विभाग के पदाधिकारी शामिल थे.

बताया जाता हैं कि लगातार मिल रही शिकायत पर डीसी सख्त हुए. गुरुवार की शाम को योजना बनाई गई. एक एक कर कई दुकानों में प्रशासन द्वारा ही ग्राहक भेजा गया. प्रशासन के द्वारा भेजे गए ग्राहकों ने शराब की बोतले खरीदी. जहां भी अधिक दर लिया गया वहां अधिकारी आ धमके. एसडीएम की अगुवाई में मंगलम मॉल, बस स्टैंड और पपरवाटांड में छापा मारा गया और यहां से सैल्समैन को गिरफ्तार किया गया.

एसडीएम ने कहा कि निर्धारित दर से अधिक राशि लेने की शिकायत पर कार्यवाई हुई है. चार शॉप में शिकायत सत्य पाया गया. इस मामले के चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनके खिलाफ कार्यवाई की जा रही हैं ।

Related Articles

Back to top button