नगर निगम की खाली पड़े जमीन पर है भू माफियाओं का नजर प्रेस वार्ता का आयोजन कर कहा पूर्व नप अध्यक्ष दिनेश यादव ने
नगर निगम की खाली पड़े जमीन पर है भू माफियाओं का नजर प्रेस वार्ता का आयोजन कर कहा पूर्व नप अध्यक्ष दिनेश यादव ने
नगर निगम की खाली पड़े जमीन पर है भू माफियाओं का नजर प्रेस वार्ता का आयोजन कर कहा पूर्व नप अध्यक्ष दिनेश यादव ने
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: पूर्व नप अध्यक्ष दिनेश यादव ने शनिवार को धारियाडीह स्थित अपने आवासीय कार्यालय में प्रेस वार्ता कर सीसीएल की जमीन पर बनने वाले नगर निगम भवन पर आपत्ति जताई। पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूर्व नप अध्यक्ष ने निगम पर कई सवाल उठाए। कहा की निगम भवन निर्माण के लिए जगह रहते हुए सीसीएल के जमीन पर नए भवन निर्माण का शिलान्यास किया गया है l। इसमें पैसों की भी सांठगांठ नजर आ रहा है उन्होंने बताया कि उनके कार्यालय के समय नगर निगम भवन निर्माण और मकतपुर में मॉल का निर्माण का डीपीआर बना था। लेकिन आज बंदरबांट करके स्थल को बदला गया। कहा की जहा निगम भवन बनेगा वहा किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं है। वही निगम के राजस्व में भी कमी होगी। पुरानी जगह पर जहां भवन निर्माण होना था वहां से निगम को अधिक आय मिलता। उन्होंने कहा कि नगर निगम कि खाली जमीनों पर भू माफियाओं का नजर पड़ गई है। कहा की शहरी क्षेत्रों के बीचों बीच जगह को छोड़कर साइड स्थान पर नगर निगम भवन बनने से शरवासियो को भी आने जाने में दिक्कत होगी पहले से CCL जमीन पर भवन निर्माण की बात बन गई तो पुराने भवन को क्यू तोड़ा गया।
भवन रहने से अभी कोई भी कार्यालय उसमें चल सकता था। निगम के कोई अधिकारी शिलान्यास में उपस्थित नहीं रहने के सवाल पर पूर्व नप अध्यक्ष ने कहा कि इस पर निगम अधिकारी को सवाल उठाने की जरूरत है