चलकुशा सुनिल सिमेंट सेंटर मे कामधेनू रड की बतायी गई विशेषता।
चलकुशा सुनिल सिमेंट सेंटर मे कामधेनू रड की बतायी गई विशेषता।
चलकुशा सुनिल सिमेंट सेंटर मे कामधेनू रड की बतायी गई विशेषता।
संवाददाता – मुन्ना यादव
हजारीबाग: चलकुशा प्रखंड के सुनील सीमेंट सेंटर चलकुशा के तत्वाधान में कामधेनु नेक्स्ट 600 सरिया की राजमिस्त्री कार्यशाला का आयोजन किया गया । कामधेनु नेक्स्ट सरिया के इंजीनियर चित्रसेन कच्छावा के द्वारा कामधेनु नेक्स्ट सरिया की गुणवत्ता, कंपनी के नेटवर्क और उत्पादों की जानकारी राजमिस्त्रियों को दिया गया। कंपनी की तरफ से 600 ग्रेड की सरिया को अप्रैल माह से झारखंड में लॉन्च किया गया है। सभी आगुंतको का स्वागत सुनील सीमेंट सेंटर के संचालक सुनील कुमार मोदी ने किया । कंपनी की तरफ से सभी राजमिस्त्रियों के लिए गिफ्ट दिया गया। एवं उत्तम भोजन का भी प्रबंध किया गया । कार्यशाला में आए सभी लोगो का धनव्यवाद कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर ईकोटेक इंडस्ट्रीज से अनीश जैन ने किया ।
इस राजमिस्त्री मीटिंग में प्रखंड के सैकड़ों राजमिस्त्री एवं ठिकेदार शामिल हुए। मौके पर सुमित बर्णवाल, पंकज कुमार, शंकर पंडित, कुमार मंडल, हदीस अंसारी, त्रिवेणी यादव, घनश्याम यादव, सरयू यादव, कारू साव, जगन्नाथ साव एवं अन्य लोग शामिल हुए।