Breaking Newsखेलझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइव न्यूज़

6 वी जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता हुआ संपन्न।

ताइक्वांडो दिमाग और ताकत का खेल है :– हर्ष अजमेरा।

6 वी जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता हुआ संपन्न।

ताइक्वांडो दिमाग और ताकत का खेल है :– हर्ष अजमेरा।

हजारीबाग:  शहर की डीवीसी चौक स्थित मौलाना अबुल कलाम आजाद बैडमिंटन इनडोर स्टेडियम में एक दिवसीय जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें हजारीबाग जिले के पांच टीम एवं विभिन्न विद्यालय से 200 से भी अधिक खिलाड़ी शामिल हुए।

प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी ने पंच मार कर खेल का शुभारंभ किया। वही प्रतियोगिता का समापन शहर के युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने किया। हजारीबाग ताइक्वांडो संघ के सचिव हेमंत कुमार के द्वारा फूलों का गुलदस्ता एवं मोमेंटो देकर हर्ष अजमेरा का स्वागत किया गया। जिसके पश्चात श्री अजमेरा ने सभी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया।

 

जिसके उपरांत प्रतियोगिता के दौरान जीत प्रतिभागियों को गोल्ड मेडल एवं सिल्वर मेडल प्रदान किया। जीत प्रतिभागियों में

रितिका भारद्वाज,

अंशु प्रिया यादव एवं आदित्य गुप्ता,आरोही कुमारी, माही कुमारी,अमीषा अग्रवाल,नीलाद्री मिश्रा, रूपाली राज वर्मा, जया कुमारी, अंजू कुमारी यादव सहित कई प्रतिभागी बच्चों को मेडल प्रदान की गई।

 

इन बच्चों में सबसे कम उम्र के अंशु प्रिया एवं आदित्य गुप्ता है।

मौके पर युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने हजारीबाग ताइक्वांडो संघ के सभी पदाधिकारियों को इस सफल कार्यक्रम के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ताइक्वांडो दिमाग और ताकत का खेल है आशा है शहर के खिलाड़ी इस खेल में अन्य खेल क्षेत्रों की भांति ही हजारीबाग जिले एवं राज्य का नाम रोशन करेंगे। साथ ही कहा कि ताइक्वांडो को 200 से भी अधिक देशों में लगभग 8 करोड से अधिक लोग या खेल खेलते हैं कोई भी खेल छोटा या बड़ा नहीं होता खेलने वालों का हौसला बुलंद होना चाहिए सभी खिलाड़ियों को मेरी शुभकामनाएं।

 

मौके पर हेमंत कुमार ने कहा की यह प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले जाने वाले उपकरण सेंसर पी एस एस और ई एस एस के माध्यम से कराया जा रहा है जिसको झारखंड ताइक्वांडो संघ से ओब्जारबर के जिसमें हजारीबाग ताइक्वांडो संघ के खिलाड़ियों को और भी निखरने के लिए एक प्रयाश किया जा रहा है।

मौके पर :– समाज सेवी नीरज जैन, साहिल जैन, हजारीबाग ताइक्वांडो संघ के अंगरक्षक प्रमोद पाठक चेयरमैन संजय उपाध्याय अध्यक्ष सुमन कुमार तिवारी सचिव हेमंत कुमार कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार संयुक्त सचिव चंदन राणा रोशन गुप्ता वपेंद्र प्रकाश रोशन चौहान निरंजन यादव गौरव कुमार मोहम्मद गुलाम हसन एवं संघ के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button