Breaking Newsउत्तर प्रदेशझारखण्डताजा खबरदेशबिहारलाइफस्टाइललाइव न्यूज़शिक्षा

बच्चों की सीखने की नींव को मजबूत करने के लिए वितरित की गई टी. एल. एम सामग्री 

बच्चों की सीखने की नींव को मजबूत करने के लिए वितरित की गई टी. एल. एम सामग्री 

बच्चों की सीखने की नींव को मजबूत करने के लिए वितरित की गई टी. एल. एम सामग्री 

यूपी: बच्चों की सीखने की क्षमता में और निखार आ जाता है यदि उनको सिखाते समय किसी भी टीएलएम का प्रयोग किया जाए और बच्चों को जो भी सीखना उसको बच्चे छू कर या खुद करके सीखे । बच्चों की सीख को और रुचिकर बनाने के लिए प्रजायत्न संस्था ने बेसिक शिक्षा विभाग चित्रकूट के साथ मिलकर निपुण लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विभिन्न प्रकार के टी. एल. एम को अपने चयनित कार्यक्षेत्र संकुल कपसेठी और चकौध ( अशोह ) के 40 प्राथमिक विद्यालयों में वितरित कर रहा है ।

बी. ई. ओ.मुख्यालय रमेश चंद्र पटेल जी के द्वारा आज प्राथमिक विद्यालय कपसेठी में एक कार्यक्रम के दौरान विद्यालय को टी. एल. एम. किट और कॉपियां प्रदान की । रमेश चंद्र पटेल ने कहा की ये इस प्रकार के टी. एल. एम कक्षा के माध्यम से सभी बच्चे आसानी से सीख सकते है और शिक्षक को भी बच्चों को सिखाने में बहुत ही सुविधा होगी । टी. एल. एम. किट में बच्चों को सिखाने के लिए हिंदी और अंग्रेजी अक्षर के फ्लैश कार्ड , संख्या को समझने के गिनती के फ्लैश कार्ड और चित्रों के फ्लैश कार्ड के साथ – साथ कहानियों से जुड़े हुए चित्र है ।

पूरे कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मोमना , शिक्षिका मंजू , अंकिता , निशा शिक्षक जितेंद्र और संस्था की तरफ से राहुल सिंह और अमित उपस्थित रहे ।

 

विजय त्रिवेदी चित्रकूट

Related Articles

Back to top button