तेलोडीह मौजा स्थित 5 एकड़ डेढ़ डिसमिल जमीन पर लंबे वर्षों से चल रहे केस के बाद मंगलवार को जमीन का जजमेंट मोहम्मद असलम के नाम हुआ
तेलोडीह मौजा स्थित 5 एकड़ डेढ़ डिसमिल जमीन पर लंबे वर्षों से चल रहे केस के बाद मंगलवार को जमीन का जजमेंट मोहम्मद असलम के नाम हुआ
तेलोडीह मौजा स्थित 5 एकड़ डेढ़ डिसमिल जमीन पर लंबे वर्षों से चल रहे केस के बाद मंगलवार को जमीन का जजमेंट मोहम्मद असलम के नाम हुआ
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: पचंबा थाना क्षेत्र के तेलोडीह मौजा स्थित 5 एकड़ डेढ़ डिसमिल जमीन पर लंबे वर्षों से चल रहे केस के बाद मंगलवार को जमीन का जजमेंट मोहम्मद असलम के नाम हुआ आरसीआ। सदर एसडीएम विशाल दीप खलको, DSP संजय राणा, अंचलाधिकारी रविभूषण प्रसाद, पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल, पचंबा थाना इंस्पेक्टर विनय राम व
जवानों की उपस्थिति में उक्त जमीन की नापी करवाई गई। नापी के बाद आज से पांच एकड़ ढेड़ डिसमिल जमीन का मालिक मो. असलम हो गए। इस बाबत मोहम्मद असलम ने बताया कि इस जमीन को लेकर वर्ष 1993 से केस चल रहा है। उन्होंने कहा कि 1993 में इस जमीन को खरीदे थे। यह जमीन खतियानी है ओर अंतू सिंह के नाम से जमीन का कागज़ है। बताया गया कि अंतू सिंह के 2 पुत्र खुसरो सिंह और प्यारी सिंह है। उन्होंने बताया कि प्यारी सिंह से जमीन हम लोग खरीदे थे। उन्होंने बताया कि जमीन को लेकर गिरिडीह जिला और हाईकोर्ट में केस चला।