रामनवमी एवं दूसरा मंगला जुलूस को लेकर रामनवमी महासमिति अध्यक्ष कुणाल यादव ने उपायुक्त से किया मुलाकात
कुणाल यादव ने राम भक्तों की भावनाओं से उपायुक्त को कराया अवगत
रामनवमी एवं दूसरा मंगला जुलूस को लेकर रामनवमी महासमिति अध्यक्ष कुणाल यादव ने उपायुक्त से किया मुलाकात
कुणाल यादव ने राम भक्तों की भावनाओं से उपायुक्त को कराया अवगत
ज़िला प्रशासन से कुणाल यादव ने सकारात्मक पहल करने की अपील की
2023 की रामनवमी सौहार्दपूर्ण वतावरण में होगा संपन्न – कुणाल यादव
हजारीबाग: हजारीबाग की उपायुक्त नैन्सी सहाय से रामनवमी एवं दूसरा मंगला जुलूस को लेकर रामनवमी महासमिति अध्यक्ष कुणाल यादव के साथ रामनवमी संरक्षण समिति ने उपायुक्त से कार्यालय में जाकर मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
नवनियुक्त रामनवमी महासमिति अध्यक्ष कुणाल यादव ने जिला उपायुक्त को हज़ारीबाग़ रामनवमी पर विधि व्यवस्था बनाने के साथ जिला प्रशासन को हर संभव सहयोग करने की अपील की है। साथ ही श्री यादव के साथ रामनवमी संरक्षण समिति के अध्यक्ष प्रशांत प्रधान ने जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंप कर कुणाल यादव ने रामभक्तों को हर संभव सहयोग करने के लिए जिला प्रशासन से अपील किया है। इस मौके पर अध्यक्ष कुणाल यादव ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष की रामनवमी सौहार्दपूर्ण वतावरण से संपन्न कराया जाएगा। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की तरह हम सभी रामभक्त मर्यादित होकर भव्य तरीके से राम जन्म उत्सव मनाएंगे। रामनवमी महासमिति अध्यक्ष कुणाल यादव ने हजारीबाग वासियों को रामनवमी पर्व पर विधि- व्यवस्था बनाने में महासमिति व जिला प्रशासन को सहयोग करने की अपील किया है। मौके पर विशेष रूप से रामनवमी संरक्षण समिति के अध्यक्ष प्रशांत प्रधान , कृष्ण मुरारी, अरविंद मेहता , कुंदन कुमार वर्मा के अलावा सहित कई रामभक्त शामिल थें ।