बरही : कोरोना से जंग जीते मरीजों की दी गई विदाई, मरीजों ने सभी का जताया आभार….
बरही : कोरोना से जंग जीते मरीजों की दी गई विदाई, मरीजों ने सभी का जताया आभार....
बरही : कोरोना से जंग जीते मरीजों की दी गई विदाई, मरीजों ने सभी का जताया आभार….
संवाददाता: शोएब अख्तर
हजारीबाग/बरही : बरही अनुमंडलीय अस्पताल से कोरोना संक्रमितों के लिए लगातार अच्छी खबर आ रही है। बरही कोविड केयर सेंटर से अब तक कुल 39 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 20 मरीज इस जंग को जीतकर सुरक्षित तरीके से घर पहुंच चुके हैं। मंगलवार को भी चार कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए। जिनमें से एक मरीज स्वेच्छा से कुछ दिन और अस्पताल में रहने की इच्छा जताई। जबकि तीन मरीजों को तालियों एवं पुष्पगुच्छ देकर विदा किया गया। सभी ठीक हो गए मरीजों चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, समाजिक कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया और धन्यवाद दिया। मौके पर उपस्थित कांग्रेस जिला महासचिव अब्दुल मन्नान वारसी मरीजों से मुखातिब होकर कहा कि विधायक के अथक प्रयास के बाद आप लोगों के लिए कोविड केयर सेंटर का निर्माण किया। उन्होंने यह भी कहा के आने वाले समय में मरीजों के लिए और भी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
वहीं बरही विधानसभा के स्वास्थ्य विभाग प्रतिनिधि मोहम्मद रुस्तम अली ने कहा कि हमें बेहद खुशी है कि हमारे क्षेत्र से मरीज पूरी तरह से ठीक होकर जा रहे हैं। हम विधायक उमाशंकर जी का आभारी हैं कि उनके प्रयास आज रंग ला रही है। वही समारोह में उपस्थित सद्भावना विकास मंच के अध्यक्ष राज चौहान ने कहा हमारी टीम लगातार मरीजों की सेवा के लिए उपस्थित रहती है। हमें खुशी तब होती है जब यहां से मरीज ठीक होकर सुरक्षित तरीके से घर जाते हैं। और हमें बेहद खुशी है कि लगातार बरही कोविड केयर सेंटर पर मरीज ठीक होकर अपने घर जा रहे हैं। वही नोडल चिकित्सा प्रभारी डॉ प्रकाश ज्ञानी ने सभी ठीक में हुए मरीजों से अपील करते हुए कहा के घरों में जाकर भी आप सावधान रहें सुरक्षित रहें जरूरत पड़ने पर आप अस्पताल से संपर्क करें और घबराए नहीं। इस समारोह में चिकित्सा पदाधिकारी शशि शेखर, डाक्टर प्रकाश ज्ञानी, डॉ भैरव सिंह अग्रवाल, अब्दुल मन्नान वारसी, स्वास्थ्य विभाग प्रतिनिधि रुस्तम अली, सद्भावना विकास मंच के अध्यक्ष राज सिंह चौहान, सचिव कुंदन कुमार एवं उनकी टीम, स्वास्थ्य कर्मी कुलदीप कुमार, बीपीएम नारायण राम, नर्स एवं सफाई कर्मी मौजूद थे।