गादीश्रीरामपुर पंचायत की मुखिया कंचन देवी ने उपायुक्त को आवेदन देकर फैक्ट्रियों के द्वारा प्रदूषण फैलाने पर प्रतिबंध लगाने का किया मांग
गादीश्रीरामपुर पंचायत की मुखिया कंचन देवी ने उपायुक्त को आवेदन देकर फैक्ट्रियों के द्वारा प्रदूषण फैलाने पर प्रतिबंध लगाने का किया मांग
गादीश्रीरामपुर पंचायत की मुखिया कंचन देवी ने उपायुक्त को आवेदन देकर फैक्ट्रियों के द्वारा प्रदूषण फैलाने पर प्रतिबंध लगाने का किया मांग
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: गादी श्रीरामपुर पंचायत की मुखिया कंचन देवी ने मंगलवार को उपायुक्त के नाम एक आवेदन देकर पंचायत इस पंचायत अंतर्गत फैक्ट्रियों के द्वारा प्रदूषण फैलाने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई। आवेदन के माध्यम से बताया गया कि गादी श्रीरामपुर पंचायत के अंतर्गत फैक्ट्रियों के द्वारा बेहद रूप से प्रदूषण फैलाया जा रहा है। इस क्षेत्र में संचालित बालमुकुंद स्पंज आयरन, अति वीर स्पंज, निरंजन मैटालिक वेंकेट्श्वर स्पंज, संत पुरिया स्पंज इत्यादि फैक्ट्रियों द्वारा नियम को ताक में रखकर भारी मात्रा में प्रत्येक दिन प्रदूषण फैलाया जा रहा है। जिसके कारण मनुष्य के साथ-साथ जीव जंतुओं को इस क्षेत्र में रहना दुर्लभ हो गया है। लोगों को सांस लेने और सड़कों पर चलने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी क्षेत्र में पर्यटक स्थल के रूप में शुमार वाटरफॉल का अस्तित्व खतरे में है। बेहतासा प्रदूषण के कारण लोग परेशान है।
इस बाबत मुखिया प्रतिनिधि सुनील सिंह ने बताया कि पंचायत में संचालित फैक्ट्रियों द्वारा निकलने वाले प्रदूषण के कारण जल जंगल जमीन का नुकसान हो रहा है पोलूशन के कारण खेती के उपज में वृद्धि नहीं हो पा रही है वही बच्चे भी अपंग पैदा हो रहे हैं। बताया गया कि अगर 15 दिनों के अंदर प्रदूषण को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की कोई कारवाई नही की जाती है तो बाध्य होकर इस क्षेत्र के ग्रामीण चरणबद्ध आंदोलन करेगी।