बरही : मशीन गाड़ी के किस्त को एक साल बढ़ाने एवं अतिरिक्त विलंब शुल्क माफ करें फाइनेंसर: संजय यादव
बरही : मशीन गाड़ी के किस्त को एक साल बढ़ाने एवं अतिरिक्त विलंब शुल्क माफ करें फाइनेंसर: संजय यादव
बरही : मशीन गाड़ी के किस्त को एक साल बढ़ाने एवं अतिरिक्त विलंब शुल्क माफ करें फाइनेंसर: संजय यादव
संवाददाता: शोएब अख्तर
हजारीबाग/बरही : बरही प्रखंड राष्ट्रीय यादव सेना जिला महामंत्री संजय यादव ने राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार से अनुरोध करते हुए कहा, कि पिछला लॉकडाउन से लोग अभी उभरे नहीं थे कि फिर कोरोना महामारी आ गया जिस कारण लॉक डॉन पूरे राज्य में लगा दिया गया जिससे हम लोगों का सारा व्यापार ठप हो गया। फाइनेंसर का बढ़ता दबाव से वाहन मालिक काफी परेशान हैं
। कई वाहन मालिक आत्महत्या तक कर लिए हैं। कई वाहन मालिक आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं। काम नहीं चलने की वजह से पिछला लॉक डॉन से आज तक किस्त फेल चल रहा है। एक तरफ किस्त का मार दूसरी तरफ टैक्स का मार इस विषय पर सरकार को गंभीरता पूर्वक सोचना चाहिए, और किस्त को एक साल के लिए बढ़ा देना चाहिए। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा की मैं सरकार से अनुरोध करना चाहूंगा की अतिरिक्त शुल्क माफ करने की जाए और एमपीए को एक साल के लिए बढ़ा दिया जाए। नहीं तो पूरे हिंदुस्तान में वाहन मालिक इसका पुरजोर विरोध करेंगे।