Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदुर्घटनालाइव न्यूज़शिक्षाहेल्थ

तेज रफ्तार स्कूली वाहन पलटने से लगभग 25 बच्चे गम्भीर रूप से घायल रेफर 

तेज रफ्तार स्कूली वाहन पलटने से लगभग 25 बच्चे गम्भीर रूप से घायल रेफर 

तेज रफ्तार स्कूली वाहन पलटने से लगभग 25 बच्चे गम्भीर रूप से घायल रेफर 

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरीडीह: बिरनी प्रखण्ड अंतर्गत कोडरमा-जोरासाख मुख्य मार्ग पहाड़ी चौक के पास सोमवार दोपहर लगभग 2 बजे एक टाटा मैजिक वाहन जिसकी गाड़ी संख्या jh11 w 3332 है अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें छोटे-छोटे लगभग 25 बच्चे सवार थे जो गम्भीर रूप से घायल हो गए । जिसकी पहचान कक्षा एलकेजी के 7 वर्षीय आमरीन खातून,नर्सरी के 5 वर्षीय अरमान अंसारी,प्री नर्सरी के 4 वर्षीय सुफियान अंसारी,प्री नर्सरी के 6 वर्षीय तौसीफ अंसारी शामिल हैं ।सभी नईटांड निवासी बताये जा रहे हैं ।जानकारी के अनुसार बता दें जरीडीह स्थित आर के ग्लोबल स्कूल है जो छुट्टी के बाद बच्चों को वाहन से पहाड़ी चौक,नईटांड,शीतल टोला,गोरडीह आदि गाँवों में पहुंचाने जा रही थी तभी पहाड़ी चौक के पास अनियंत्रित होकर पलट गई । वाहन पलटने के बाद विद्यालय के संचालक इम्तियाज अंसारी सह प्राचार्य को सूचना दी गई । घटना के बाद संचालक घटनास्थल पर पहुँचे और सभी गम्भीर बच्चों को इधर-उधर निजी क्लिनिक में उपचार करवाने ले गए जिससे बच्चों के कथनानुसार अनुमान है कि वाहन में लगभग 25 बच्चे सवार थे एक साथ सभी का उपचार नही होने के कारण अन्य लोगों की पहचान नही हो पाई है ।वहीं 4 बच्चों के परिजनों ने निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी लाया जिसका उपचार डॉ ताज ने किया तथा गम्भीर हालत देखते हुए सभी को रेफर कर दिया । घटना के बाद घायल बच्चों से जानकारी लेने पर पता चला कि वाहन चालक काफी तेज रफ्तार वाहन चला रहा था जिसे बच्चों ने मना भी किया कि वाहन धीरे चलाओ लेकिन चालक ने कहा हर रोज इतने रफ्तार चलाते हैं और कुछ दूर जाते ही वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।

घटना के बाद परिजनों ने कहा विद्यालय परिवार वाहन चलाने के लिए कम मजदूरी देकर कम उम्र के नए चालक रखते हैं जिन्हें न बच्चों का ख्याल रहता है न ही वाहन की । जैसे-तैसे तेज रफ्तार वाहन चलाते हैं जिससे आए दिन स्कूली वाहन पलटने का मामला प्रकाश में आते रहता है । बता दें हाल ही में राजधनवार के निजी विद्यालय में भी एक वाहन पलटी थी जिसमें कई बच्चों की घायल होने की सूचना प्राप्त हुई थी ।

Related Articles

Back to top button