मारपीट में गयपहाड़ी निवासी नीतीश कुमार गंभीर रूप से घायल,सदर अस्पताल रेफर
मारपीट में गयपहाड़ी निवासी नीतीश कुमार गंभीर रूप से घायल,सदर अस्पताल रेफर
मारपीट में गयपहाड़ी निवासी नीतीश कुमार गंभीर रूप से घायल,सदर अस्पताल रेफर
हजारीबाग: ब्यूरो रिपोर्ट
हजारीबाग: हजारीबाग जिला के बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गयपहाड़ी के तेतारिया टांड़ में हुई मारपीट की घटना में नितेश कुमार 30 वर्ष पिता स्वर्गीय महेश प्रसाद एवम झालिया देवी पति महेश प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए । जिसका इलाज शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा से नितेश कुमार को गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर किया गया । इस बाबत नितेश कुमार ने एक लिखित शिकायत बरकट्ठा थाना में दिया है आवेदन के अनुसार नितेश कुमार के घर के बाहर चापानल से लीलावती देवी पति उदय प्रसाद ने झटके से चापानल चलाने के कर्म में रड तोड़ दी उसे बनवाने के लिए कहा तो गाली गलोज देने लगी इसी बीच हल्ला सुनकर लीलावती देवी की पति उदय प्रसाद रड लेकर तथा पुत्र धर्मेंद्र प्रसाद पिता उदय प्रसाद तलवार लेकर आया और सोची- समझी पूर्व नियोजित योजना की तरह अपने अपने साथ लाए हथियार से हमारे ऊपर प्रहार किया । नितेश कुमार को बेहोशी हालात में उसे बरकट्ठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाया गया इलाज के दरमियान जब होश हुई फिर उन्होंने बरकट्ठा थाना में एक लिखित आवेदन दिया और कहा हमलावरों को कठोर से कठोर कार्रवाई करने हेतु थाना प्रभारी से आग्रह किया ।
आवेदन देने के बाद क्या हुआ आगे जाने
आपको बताते चलें कि मिली जानकारी के अनुसार लिखित आवेदन देने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है जिसका कांड संख्या 37/2023 दिनांक 11.03.2023 है अब यह देखना लाजमी होगा कि आखिर यह मामला दर्ज होने के बाद हमलावरों पर पुलिस प्रशासन के द्वारा क्या कुछ करवाई की जाती है या नहीं यह आने वाला वक्त बताएगा ।