सरकार द्वारा जारी किया गाइडलाइन का पालन करें और घरों में रहे :- बरही विधायक उमाशंकर
बरही :- कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए झारखंड सरकार ने 16 मई से 27 मई तक सुरक्षा सप्ताह को बढ़ा दिया है। इसी विषय को लेकर बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने एक वीडियो जारी करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई देते हुए कहा, के मुख्यमंत्री जिस प्रकार से झारखंड में महामारी की रोकथाम के लिए कार्य कर रहे हैं काफी सराहनीय है। वे सभी विधायकों एवं सांसदों से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए उनकी अपने- अपने क्षेत्र का जायजा ले रहे हैं। और सभी को प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने आप को बचाना है, अपने क्षेत्रवासियों को बचाना है, इसके लिए हमें सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना है। उन्होंने स्वंय के बारे में बताते हुए कहा कि, मैं भी कोरोना संक्रमित हो गया था परंतु मैं समय-समय पर डॉक्टरों का सुझाव लेता रहा, सावधानी बरतता रहा तो ही मैं संक्रमण से मुक्त हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि मैं रोजाना नियमित रूप से पांच- पांच किलोमीटर तक पैदल चलता था, योगा करता था। उन्होंने अपने क्षेत्र के जनता से आग्रह किया कि आप स्वयं को सावधानी बरतें और लोगों को भी सावधान रहने को कहे। घरों में ही रहे बाहर नहीं निकले। वहीं कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सह बरही विधानसभा मीडिया प्रभारी डॉ निजामुद्दीन अंसारी ने झारखंड में लॉकडाउन बढ़ाए जाने का स्वागत किया और कहा कि आज पूरा देश कोरोना वायरस के दूसरे फेज से गुजर रहा है जिसमें काफी लोगों की जाने जा सकती है । मुख्यमंत्री के प्रयास से इस तबाही को पूरी तरह से रोकने का प्रयास किया जा रहा है । उन्होंने विधायक उमाशंकर अकेला द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल बरही में ऑक्सीजन युक्त बेडो की व्यवस्था किए जाने का स्वागत किया और धन्यवाद दिया। डॉक्टर अंसारी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि झारखंड एक गरीब राज्य है इस राज्य को केंद्र से जो मदद मिलनी चाहिए वह नहीं मिल रही है। झारखंड में पूर्व की सरकार तो खजाना खाली करके खोखला कर दिया था। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस विकट परिस्थिति में अपने विवेक एवं बुद्धिमता का मिसाल देकर राज्य को कोरोना महामारी के जंग से विजय प्राप्त करने का प्रयास एवं लक्ष्य प्राप्त कर रही