नगर निगम में विभिन्न संस्थाओं के द्वारा लगाया गया निशुल्क चिकित्सा शिविर निगम कर्मी सहित अन्य लोगों ने कराया अपना जांच
नगर निगम में विभिन्न संस्थाओं के द्वारा लगाया गया निशुल्क चिकित्सा शिविर निगम कर्मी सहित अन्य लोगों ने कराया अपना जांच
नगर निगम में विभिन्न संस्थाओं के द्वारा लगाया गया निशुल्क चिकित्सा शिविर निगम कर्मी सहित अन्य लोगों ने कराया अपना जांच
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह : बस स्टैंड रोड स्थित नगर निगम परिसर में नगर निगम और संस्था स्विच ऑन, सिपला , जागो फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर प्रभारी महापौर प्रकाश सेठ ,उपनगर आयुक्त स्मृति कुमारी मौजूद थी। इन संस्थाओं के सहयोग से फेफड़े की जाँच और सामान्य स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नगर निगम प्रांगण में किया गया ।
इस शिविर का उद्देश्य लोगो में प्रदूषण एव फेफड़े के स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता फैलाना है । इस शिविर में नगर निगम के कर्मी और गिरिडीह के लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर पहुंचे डॉक्टरों के द्वारा जांच करवाया वही आदर्श नेत्र चिकित्सालय के डॉक्टर कुलदीप नारायण के द्वारा लोगों की आंखों की समस्या देखी
गई साथ ही बाहर से आए डॉक्टरों के द्वारा फेफड़ों की समस्या लेकर आए मरीजों का जांच किया गया। इस शिविर के संचालन में स्विच ऑन फाउंडेशन के विवेक गुप्ता, उमेश कुमार वर्मा, महेश विष्वकर्मा, जागो फाउंडेशन के बैद्यनाथ महतो एवं सिपला के संजय शर्मा का सहयोग रहा। इस कार्यक्रम में उप महापौर एवं उप नगर आयुक्त विशिष्ट अतिथि के तौर पर सम्मलित हुए ।