Breaking Newsझारखण्डताजा खबरबिजनेसराजनीतिलाइव न्यूज़

JSLPS ग्राम संगठन कार्यालय का हुआ उद्घाटन

JSLPS ग्राम संगठन कार्यालय का हुआ उद्घाटन

JSLPS ग्राम संगठन कार्यालय का हुआ उद्घाटन

 

हजारीबाग/बरकट्ठा : ग्राम पंचायत झुरझुरी के आदर्श ग्राम गुंजरा में सखी मंडल महिला समूह के संगठन कार्यालय का शुभारंभ किया गया. मुख्य अतिथि मुखिया सुमन कुमार और विशिष्ट अतिथि पूर्व वार्ड सदस्य प्रमोद गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया. मौके पर गणमान्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक नारायण प्रसाद और सेवानिवृत्त पदाधिकारी इंद्रदेव प्रसाद थे. कार्यक्रम में मुखिया और सम्मानित अतिथियों ने JSLPS समूह में जुड़ी सखी मंडल के महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित किया. झामुमो जिला संयुक्त सचिव प्रमोद गुप्ता ने कहा कि सखी मंडल की सहयोग से आज महिलाएं स्वरोजगार से जुड़ सफलता की नींव रख रहीं हैं. JSLPS द्वारा बैंकिंग सुविधा सहायता के तहत सखी मंडल को ऋण दिए जाते हैं. ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं समूह की वजह से आत्मनिर्भर बन रही है. JSLPS का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ना है जिससे इनकी नियमित आय हो पाए.

मौके पर महेंद्र प्रसाद, बाबूलाल प्रसाद, रोहित प्रसाद, बीरेंद्र प्रसाद, जयप्रकाश प्रसाद, बासुदेव प्रसाद, संजय प्रसाद, उमेश प्रसाद, रामचंद्र प्रसाद, समूह के सक्रिय दीदी सुधा भारती, सोनिया देवी, किरण देवी, पूजा कुमारी, लक्ष्मी देवी, रितु कुमारी, दारो देवी, भानुमति देवी, तुलिया कुमारी, गुड़िया कुमारी, पूनम कुमारी, कलावती कुमारी, वृंदा देवी, निर्मला देवी, ललिता देवी, ग्राम संगठन के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष समेत अन्य सक्रिय सैकड़ो दीदी मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button