युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा कर रहे थे नेतृत्व, कहा हर हाल में मंदिर बनेगा और भव्य मंदिर बनेगा
उपायुक्त द्वारा भेजी गई प्रशिक्षु आईएएस के आश्वासन पर टूटा प्रदर्शन कहा 2 दिनों के भीतर संवेदक से होगी बात बनेगा मंदिर
जिला परिषद चौक पर पौराणिक ब्रह्म स्थान मंदिर के ध्वस्त होने के बाद पुनर्निर्माण की मांग को लेकर जबरदस्त धरना प्रदर्शन,
उपायुक्त द्वारा भेजी गई प्रशिक्षु आईएएस के आश्वासन पर टूटा प्रदर्शन कहा 2 दिनों के भीतर संवेदक से होगी बात बनेगा मंदिर
युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा कर रहे थे नेतृत्व, कहा हर हाल में मंदिर बनेगा और भव्य मंदिर बनेगा
संवेदक के द्वारा पहले निर्माण करा दिए जाने की बात कही गई अभी दी जा रही है समिति को धमकी ऐसा नहीं चलेगा: हर्ष अजमेरा
हजारीबाग:हजारीबाग जिला परिषद चौक स्थित ऐतिहासिक ब्रह्म स्थान मंदिर के पुनर्निर्माण को लेकर युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा आगे आए हैं। इसके निर्माण को लेकर समिति के पदाधिकारी व सदस्यों के साथ मिलकर मुहिम छेड़ दिया है।
हजारीबाग जिला परिषद चौक, मंदिर समिति एवं यहाँ के श्रद्धालूओं ने युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा के नेतृत्व में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंदिर परिसर के पास जिला परिषद चौक स्थित NH100 पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। जहां जिले भर से लोग शामिल हुए।
प्रदर्शन के दौरान उपायुक्त द्वारा भेजी गई प्रशिक्षु आईएएस शताब्दी मजूमदार धरना स्थल पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों से वार्ता कर आश्वस्त किया कि नगर निगम भवन निर्माण में लगे संवेदक अभी बाहर हैं उनसे बात हुई है 2 दिनों के भीतर उनसे बात होगी और मंदिर बनेगा इस आश्वासन पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ।
इस प्रदर्शन में आर्श गुरुकुल कन्या विद्यालय की छात्राएं भी पहुंची थी। जिन्होंने वेद मंत्र के पाठ के साथ धरना प्रदर्शन को आरंभ किया। प्रदर्शन में मौजूद लोगों ने कहा कि जिला परिषद चौक स्थित ऐतिहासिक मंदिर के बगल में नगर निगम, कार्यालय का नव निर्माण किया जा रहा है। निर्माण के दौरान किए गए मशीनी उपकरणों के उपयोग का भाइब्रेशन से पौराणिक आस्था का ब्रह्म स्थान मंदिर ध्वस्त हो गया है। मंदिर समिति के द्वारा पूछे जाने पर संवेदक ने आश्वासन दिया था कि मंदिर का निर्माण नगर निगम भवन निर्माण के साथ-साथ करा देंगे।
इस बीच संवेदक ने मंदिर समिति के सदस्यों से संबंधित नक्शा की मांग भी की जो 07 सितंबर 2022 को वाहट्सअप से संवेदक के मोबाईल नं0.8292607344 पर भेजा गया। मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा मंदिर के निर्माण से संबंधित बोलने पर 22 अक्तूबर 2022 को इनके कर्मियों व संवेदक द्वारा केस दर्ज करने की धमकी दी गई है एवं मंदिर का निर्माण नहीं किया जाएगा इस तरह कहा जा रहा है। यह मंदिर हजारीबाग का ऐतिहासिक मंदिर है इसे धरोहर के रूप में हम मानते हैं। हमारा आस्था का मंदिर है इसे बचाने के लिए हम लोगों ने धरना प्रदर्शन का आयोजन किया है।
समिति का नेतृत्व कर रहे हर्ष अजमेरा व समिति सदस्यों ने कहा कि यह मंदिर जिला परिषद चौक, हजारीबाग का प्राचीन मंदिर सन् 1912 ई. से है। एवं इसका जिर्णोधार वर्ष 1962 में किया गया था। अति प्राचीन मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा प्रतिदिन पूजा की जाती है। इस मंदिर की मान्यता है कि ब्रह्म ऋषि यहाँ विश्राम किए थे। दुर्गापूजा, रामनवमी, शिवरात्री एवं अन्य पूजन के लिए भारी संख्या मे श्रद्धालु आते हैं। अजमेरा ने कहा कि श्रद्धालुओं के द्वारा संवेदक के प्रति उग्र नाराजगी न हो इस लिए संवैधानिक तरीके से धरना प्रदर्शन किया है। साथ ही मंदिर निर्माण में संवेदक द्वारा किए जा रहे व्यवधान उत्पन्न को दूर करते हुए पुनर्निर्माण के लिए सहयोग करने की अपील की है। धरना के पूर्व आंदोलन से संबंधित ज्ञापन उपायुक्त , नगर आयुक्त और एसडीओ को सौंपा गया था।
युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने कहा कि हमारे ऐतिहासिक मंदिर जो हजारीबाग शहर के प्रमुख चौराहे पर अवस्थित है। उसे मिटाने की कोशिश की जा रही है ।नगर निगम भवन के निर्माण के दौरान इस मंदिर का ख्याल नहीं रखा गया। जिसके कारण मंदिर क्रेक होकर गिर गया है। मंदिर के गिरने से श्रद्धालु बाल बाल बचे भी हैं और इस मंदिर पर आस्था रखने वाले आहत भी हुए हैं। संवेदक का इस तरह का व्यवहार समिति के साथ किया जाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा हर हाल में मंदिर बनेगा और पहले मंदिर बने फिर नगर भवन का कार्यालय बने यही हमारी मांग है और इसी मांग को लेकर हम धरना पर बैठे हैं।
मौके पर मौजूद नगर निगम की मेयर रोशनी तिर्की ने संबोधित करते हुए कहा कि इसमें नगर निगम की गलती नहीं है ।संवेदक ने गलती किया है ।निर्माण कार्य कराने के दौरान आसपास के भवन और मंदिरों का ख्याल रखा जाना चाहिए था । इसमें लापरवाही बरती गई।इसके लिए पहल किया जाएगा और पहले मंदिर बनेगा फिर नगर भवन का कार्यालय का निर्माण होगा।
धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमरदीप यादव ने कहा कि संवेदक को हर हाल में मंदिर बनाना होगा। यह हमारा ऐतिहासिक मंदिर है संवेदक सामग्री दे मजदूरी हम खुद कर लेंगे।
कार्यक्रम में भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव, युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा, मेयर रोशनी तिर्की , बरकट्ठा जिप सदस्य सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुमकुम देवी, विजय सिंह भोक्ता, लखन खंडेलवाल , समिति अध्यक्ष रामसेवक मेहता, बद्री गोस्वामी, दामोदर मेहता,
बजरंग दल जिला संयोजक प्रशांत सिंह, विहिप जिला उपाध्यक्ष अरविंद मेहता,विहिप जिला सह मंत्री गुरुदेव गुप्ता,बजरंग दल सदर प्रखंड संयोजक कुंदन मेहता, सह संयोजक जय सोनी, प्रखंड विद्यार्थी प्रमुख सत्यम कुमार, सिंदूर संयोजक निशी मेहता, सुमित कुमार, नगर सह संयोजक निक्की कुमार, कटकमसांडी संयोजक उमेश गुप्ता, मुकेश यादव,जिला सत्संग प्रमुख विहिप सहदेव गुप्ता, सुजीत पाण्डे, निशांत सिंह,आशीष तिवारी,शिवजीत पांडे,केरेडारी प्रखंड संयोजक अभिनव कुमार,सुनील कुमार,चंदन कुमार,धीरज गुप्ता,मंदिर समिति से रामसेवक मेहता,पप्पू राम,मनीष मालाकार,दामोदर मेहता,आकाश भुइयां, अभाविप से प्रभात कुमार,नवलेश सिंह,अमित चौबे,दीपक देवराज,साकेत सिंह,संतोष यादव,लालजीत यादव,अनीश सिंह , अजय दास समेत जिले के विभिन्न प्रखंडों से भारी संख्या में लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बजरंग दल के जिला संयोजक प्रशांत सिंह कर रहे थे।
धरना प्रदर्शन में दिखा मानवीय संवेदना: आज के धरना प्रदर्शन में मानवीय संवेदना भी दिखा आयोजकों ने एनएच 100 के डिवाइडर के एक तरफ ही मार्ग को अवरुद्ध किया और दूसरी तरफ का मार्ग को खुला रखा ताकि आवश्यक परिचालन बाधित ना हो।