Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइव न्यूज़शिक्षा

गिरिडीह में आइसा ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन का छात्र संवाद स्मार्ट ड्रीम एकेडमी में संपन्न हुआ। 

गिरिडीह में आइसा ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन का छात्र संवाद स्मार्ट ड्रीम एकेडमी में संपन्न हुआ। 

आज गिरिडीह में आइसा ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन का छात्र संवाद स्मार्ट ड्रीम एकेडमी में संपन्न हुआ। 

 

गिरीडीह: झारखंड में शिक्षा व्यवस्था और नई शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए ढेर सारे वक्ताओं ने अपनी बात रखी।

छात्र संवाद को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता रामदेव विश्वबंधु ने कहा की एक वक्त था की पूरे भारत में केवल 27 विश्वविद्यालय थी फिर भी शिक्षा का स्तर अच्छा था लेकिन आज हजारों विश्वविद्यालय होने के बावजूद शिक्षा का स्तर लगातार गिर रहा है। जिसका वजह सरकार की शिक्षा नीतियां है।

गिरिडीह कॉलेज के प्रोफेसर बालेंदु त्रिपाठी ने कहा की सरकार नई शिक्षा नीति आने के बाद सरकार ने तो प्रावधान लाई है लेकिन इन्फ्रास्ट्रक्चर और शिक्षको की कमी से कैसे उस मुकाम तक पहुंचा जा सकता है।

आइसा राज्य कमिटी सदस्य रंजीत यादव ने कहा कि तीन वर्ष का स्नातक कोर्स में ही शिक्षको की उपलब्धता कब है तो 4 वर्ष का कोर्स कर के और बहुत विषयों की पढ़ाई शामिल कर के शिक्षको की कमी को दूर कैसे किया जा सकता। इंग्लिश से ज्यादा प्रमुखता संस्कृत को दिया गया है जबकि सभी जानते हैं नौकरियों पाने के लिए इंग्लिश महावपूर्ण है।

आइसा राज्य अध्यक्ष तरुण राज ने कहा की राज्य में प्राथमिक और उच्च शिक्षा से साजिशन आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की शिक्षा से बाहर किया जा रहा है । प्राथमिक शिक्षा में 77 % शिक्षको की पद पर माध्यमिक शिक्षा में 60 % से अधिक पद खाली है । उच्च शिक्षा में भी शिक्षको की पद खाली है। अगर हम गिरिडीह कॉलेज का ही उदाहरण से तो इस गिरिडीह कॉलेज में ही प्रोफेसर के कुल सैंक्शन पोस्ट हैं 54

कार्यरत हैं कुल 24.

जिनमें स्थाई शिक्षक 16 हैं।

कॉन्ट्रैक्ट टीचर 5 हैं।

अतिथि शिक्षक 3 हैं।

 

तृतीय श्रेणी कर्मचारियों के सैंक्शन पोस्ट 56.

कार्यरत हैं 10.

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के सैंक्शन पोस्ट हैं 52.

कार्यरत हैं 14.

 

यह तो एक उदाहरण मात्र है। सभी कॉलेजों की ऐसी ही स्थिति है।

 

कार्यक्रम को भाकपा माले के गिरिडीह विधान सभा प्रभारी राजेश सिन्हा इंकलाबी नौजवान सभा के अखिलेश राज, सालू, तुषार अभिराज, अमन पाण्डे, रंजीत यादव, राहुल राज मंडल, मुकेश कुमार शुभम पाण्डे, अमृत कुमार, महेंद्र कुमार ने संबोधित किया

Related Articles

Back to top button