Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइव न्यूज़

समस्याओं को समाधान के लिए मासस अपने जनकॉल से ही संघर्ष और विचार आधारित परिवर्तन की राजनीति करती रही है

समस्याओं को समाधान के लिए मासस अपने जनकॉल से ही संघर्ष और विचार आधारित परिवर्तन की राजनीति करती रही है

समस्याओं को समाधान के लिए मासस अपने जनकॉल से ही संघर्ष और विचार आधारित परिवर्तन की राजनीति करती रही है

 

धनबाद:  मलय गोप  

धनबाद:  समस्याओं को समाधान के लिए मासस अपने जनकॉल से ही संघर्ष और विचार आधारित परिवर्तन की राजनीति करती रही है, मजदूर किसान के साथ-साथ सभी मेहनतकशं के लिए अनवरत विकास हेतु प्रयासरत रही है,उक्त बातें मासस के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने मासस का अंचल कमेटी के एक दिवसीय सम्मेलन स्थान गोधर में कहीं, आगे उन्होंने कहा कि स्थानीय समस्या के समाधान व्यापक संघर्ष से ही किया जा सकता है,इसके लिए अंचल में जनता की गोलबंदी आंदोलन का रास्ता ही एकमात्र उपाय है, मासस के छातातढ़ अंचल कमेटी का सम्मेलन 3 सदस्य अध्यक्ष मंडली ने किया,इसके पूर्व शहीद वेदी पर माल्यार्पण एवं झंडा उत्तरण मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कॉ अरूप चटर्जी ने किया,सम्मेलन को केंद्रीय सचिव दिल मोहम्मद, अध्यक्ष-बिंदा पासवान,जिला सचिव दिलीप कुमार महतो,महानगर अध्यक्ष रुस्तम अंसारी, सुभाष चटर्जी,सुभाष सिंह,महानगर सचिव विजय पासवान, पूर्व पार्षद देवाशीष पासवान, नरेश पासवान,मथुरा मायुमो जिला सचिव राणा चट्टराज, भोला चौहान,युवा नेता बंटी अंसारी, विश्वजीत राय,भूपेंद्र सिंह, बूटन सिंह,अरविंद तिवारी आदि ने संबोधित किया, सम्मेलन में भाजपा से प्रदीप गुप्ता,बुलंद पासवान,संजय चौबे,सहित भारी संख्या में मासस के दामन

थामा जिसे पूर्व विधायक ने स्वागत किया,सम्मेलन के अंत में मासस छात्र चंचल कमेटी का सर्वसम्मति से गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष राकेश सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष निर्मल महतो, उपाध्यक्ष -अख्तर अली,रमेश कुमार,जय भूया, सुखदेव पासवान, सचिव प्रदीप प्रसाद गुप्ता, बुलंद पासवान गणेश भैया, भोला कर्मकार, संगठन सचिव औरंगजेब खान, कपिल पासवान, मोती चौहान, सुरेश पासवान, उमेश पासवान, कोषाध्यक्ष मनोज वर्मा, धन्यवाद ज्ञापन महानगर सचिव विजय पासवान ने किया ।

Related Articles

Back to top button