Breaking Newsखेलझारखण्डताजा खबरमनोरंजनलाइव न्यूज़

गिरिडीह स्टेडियम में फुटबॉल टीम हेतु खिलाड़ियों का चयन किया गया।

गिरिडीह स्टेडियम में फुटबॉल टीम हेतु खिलाड़ियों का चयन किया गया।

गिरिडीह स्टेडियम में फुटबॉल टीम हेतु खिलाड़ियों का चयन किया गया।

 

गिरीडीह: गिरिडीह फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से रविवार को गिरिडीह स्टेडियम में फुटबॉल टीम हेतु खिलाड़ियों का चयन किया गया। बताया गया कि सभी चयनित खिलाड़ी को फुटबॉल मैच खेलने के लिए सोमवार को कोडरमा रवाना किया जाएगा। इस दौरान कुल 18 खिलाड़ियों का चयन किया गया।

जिसमें आतिश ओरन अनुसेंत हेंब्रम रोहित मरांडी प्रवीण टुडू अनीश मरांडी अनिल मरांडी दीपक मुर्मू प्रेम हंसदा समेत अन्य शामिल है। च्यानकर्ताओ में शामिल जिला सेक्रेटरी गुलाम रब्बानी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए बेहतर प्रदर्शन करने का टिप्स बताएं। मौके पर वार्ड पार्षद नुरुल होदा सुभाष तिर्की मणिलाल टुडू समेत अन्य लोग मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button