सदर विधायक ने बजट को बताया निराशावादी,कहा गठबंधन की झारखण्ड सरकार के पास ना नीति है ना नियत
सदर विधायक ने बजट को बताया निराशावादी,कहा गठबंधन की झारखण्ड सरकार के पास ना नीति है ना नियत…
झारखंड : झारखंड विधानसभा में बजट पेश होने के बाद इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। जिसमें उन्होंने कहा कि झारखंड के बजट से झारखंडवासियों को काफी आशाएं थी, राज्य में कृषि, सिंचाई और ग्रामीण रोजगार के अवसर सृजित हो ऐसे ही बजट पर फोकस करना चाहिए था, चुनाव पूर्व नौकरियों के वादे पर अमल करना चाहिए था, जिसे लेकर वर्तमान बजट में कोई भी रणनीति नज़र नहीं आयी। पुराने योजनाओं का विस्तार, केंद्र की योजनाओं पर निर्भरता, और अपनी जवाबदेही से भागना ही इस सरकार के विफल बजट का सार रहा। इस बार बजट में सरकार द्वारा एक नई परंपरा को जन्म दिया गया जिसमें पिछले बार की बजट का ना तो संपूर्ण खर्च प्रस्तुत किया गया और ना ही नई योजनाओं की रणनीति बताई गई। हम भाजपा विधायकों ने सरकार को आईना दिखाने का काम किया जिसमें बजट के दौरान पूर्व की रघुवर सरकार के 5 वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धि को पढ़ा और गठबंधन की सरकार के एक साल के असफलता का पोल भी खोला।
विधायक श्री जायसवाल ने कहा कि गठबंधन सरकार द्वारा कोई दूरगामी सोच वाली नयी योजना का नहीं होना एक बहुत ही निराशावादी बजट को साफ़ दिखलाता है ।