विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर नगर निगम की ओर से स्वच्छता रैली
विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर नगर निगम की ओर से स्वच्छता रैली
विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर नगर निगम की ओर से स्वच्छता रैली
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर शनिवार को नगर विकास एवं आवास विभाग नगर निगम की ओर से स्वच्छता रैली निकाली गई। इस रैली के माध्यम से शहर वासियों को शौचालय के प्रयोग करने हेतु जागरूक किया गया। स्वच्छता रैली नगर निगम कार्यालय से निकाली गई जो टावर चौक तक पहुंची। इस बाबत प्रभारी महापौर प्रकाश राम ने बताया कि विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर इस रैली का आयोजन किया गया है।
रैली के माध्यम से स्वच्छता को लेकर संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी शहरवासी तभी स्वच्छ रह सकते हैं जब हम खुले में शौच के प्रति जागरूक हो। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि खुले में शौच ना करें। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से पूरे देश भर में शौचालय का निर्माण कराया गया है जिसका इस्तेमाल करें। रैली के माध्यम से प्रभारी महापौर ने कहा कि शहरवासी अपने शौचालय टैंक की साफ-सफाई 3 साल के दरमियान में अवश्य करें इसके लिए नगर निगम तैयार है।
शौचालय टैंक की सफाई के लिए निगम के पास सभी संसाधन उपलब्ध है। इस रैली में अर्बन प्लानर मंजूर आलम, सिटी मैनेजर विशाल सुमन, सुमित घोष, वार्ड पार्षद चंद्रशेखर ,असदउल्लाह, रिचर्ड बेसन कांडुलना, अकाश गुप्ता सोनू कुमार, ऐसीजी ग्रुप की महिलाएं आदि मौजूद थे।