गैडे फैक्ट्री के प्रांगण में मजदूरों के समर्थन में बैठक कर आंदोलन को धारदार बनाने पर की गयी चर्चा
गैडे फैक्ट्री के प्रांगण में मजदूरों के समर्थन में बैठक कर आंदोलन को धारदार बनाने पर की गयी चर्चा
गैडे फैक्ट्री के प्रांगण में मजदूरों के समर्थन में बैठक कर आंदोलन को धारदार बनाने पर की गयी चर्चा
कोडरमा: ब्यूरो रिपोर्ट
कोडरमा/हजारीबाग: बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत जयनगर प्रखंड क्षेत्र के हीरोडीह में गैडे फैक्ट्री के प्रांगण में काली सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गयी। बतौर मुख्यातिथि बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के संघर्षों के जनक पूर्व विधायक श्री जानकी प्रसाद यादव सम्मिलित हुये। बैठक का सफल संचालन अब्दुल कलाम खान ने की।
ज्ञात हो कि पिछले कई वर्षों से गैडे फैक्ट्री में कार्यरत मजदूरों का मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है, इसको लेकर मजदूरों ने कुछ दिनों से आंदोलन कर बकाया मजदूरी का भुगतान करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है। बैठक में पूर्व विधायक श्री यादव, नेताओं, मजदूरों औऱ आमजनों ने आम सहमति कर मजदूरों के आंदोलन को समर्थन कर औऱ धारदार बनाने पर आम सहमति बनी, साथ ही मजदूरों का बकाया भुगतान जल्द करने को कहा। आगामी 23 नवंबर 2022 को भयंकर जन आंदोलन मजदूरों के समर्थन में किया जायेगा।
मौके पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश यादव, कॉंग्रेस नेता रविशंकर यादव, भाजपा नेता सुरेंद्र भाई मोदी अर्चना कुमारी पूर्व मुखिया ककरचोली, युवा नेता बलराम राणा, भाजपा नेत्री मीना साव, पंसस प्रतिनिधि अनिल यादव, पूर्व मुखीया सतड़िहा अजय सिंह, विनय सिंह, उमेश पहलवान, बाजो यादव, बिन्देश्वरी सिंह, सुजीत चौधरी, सतीश यादव, अरुण यादव, उमेश सिंह तथा भारी संख्या में मजदूर व स्थानीय लोग उपस्थित थे।