Breaking Newsझारखण्डताजा खबरबिजनेसलाइव न्यूज़

राष्ट्रीय हरित अधिकरण अधिकारी पहुंचे सीबी एरिया 12

राष्ट्रीय हरित अधिकरण अधिकारी पहुंचे सीबी एरिया 12

राष्ट्रीय हरित अधिकरण अधिकारी पहुंचे सीबी एरिया 12

धनबाद: मलय गोप 

धनबाद: पंचेत बुधवार को बीसीसीएल एरिया 12 दहीबाड़ी परियोजना पहुंचा राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी)विभाग के अधिकारियों का काफिला| इस काफिले में दर्जन से भी अधिक वाहन थे |

जिसके बाद जिला प्रशासन से लेकर सीबी एरिया के अधिकारियों में हड़कंप मच गया | एनजीटी के टीम ने सबसे पहले दहीबाड़ी परियोजना के सी पैच का निरीक्षण किया| जहां टीम ने सी पैच में लाखों रुपया खर्च कर तारबंदी की दुर्दशा देखकर एवं सीसी कैमरा लगाए स्थान को उद्देश्य हिन बताते हुए प्रबंधन को फटकार लगाएं | जिसके बाद एनजीटी टीम डूमरीजोड़ के जंगलों का निरीक्षण किया| फिर लायकडीह खदान एवं न्यू लायकडीह ओपन कास्ट का निरीक्षण किया| जहां टीम ने किसी अप्रिय घटना की आशंका जताते हुए बाकी खदान को भी ढकने का आदेश दिया| वही एनजीटी के टिम उस वक्त आग बबूला हो गया जब दहीबाड़ी कोल वाशरि से साइटिंग के लिए निकला हुआ डंपर में त्रिपाल ढका हुआ नहीं था| आपको बताते चलें कुछ महीना पूर्व सी पैच एवं डूमरीजोड़ के जंगलों में अवैध खनन के दौरान हादसा हुआ था|

उस वक्त भी एनजीटी के टीम ने निरीक्षण किया था|

वही तब से लेकर अब तक प्रबंधन द्वारा व्यवस्था को कितना दुरुस्त किया गया एनजीटी ने यही निरीक्षण किया|

Related Articles

Back to top button