चलकुशा चौबे पंचायत भवन में प्रज्ञा केंद्र का उद्घाटन किया गया
चलकुशा चौबे पंचायत भवन में प्रज्ञा केंद्र का उद्घाटन किया गया
चलकुशा चौबे पंचायत भवन में प्रज्ञा केंद्र का उद्घाटन किया गया
संवाददाता – मुन्ना यादव
हजारीबाग/चलकुशा : प्रखंड अंतर्गत चौबे पंचायत भवन में प्रज्ञा केंद्र का उद्घाटन जिप सदस्य सविता सिंह चौबे मुखिया कुमार अंशु प्रमुख प्रतिनिधि दीपक चौधरी खरगु मुखिया प्रतिनिधि सीताराम पंडित चौबे उप मुखिया प्रतिनिधि भुनेश्वर स्वर्णकार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
प्रज्ञा केंद्र के संचालक भीम पंडित
ने कहा कि प्रज्ञा केंद्र में आधार कार्ड जाति आवासीय आय रसीद समेत सभी तरह का कागजात को ऑनलाइन किया जाएगा।
जीप सदस्य ने कहा कि चौबे पंचायत भवन में प्रज्ञा केंद्र खुलने से लोगों को आधार कार्ड रसीद जाति आवासीय समेत किसी भी कागजात को ऑनलाइन करने में अब सरिया कोडरमा या कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है। इस मौके पर वार्ड सदस्य बाबूजन अंसारी, दशरथ यादव, विजय सिंह, बैंकुड चौधरी, नितेश चौधरी, संजय महतो, विनोद चौधरी, शंकर चौधरी, सोनी कुमारी आदि लोग मौजूद थे।