धूमधाम से मनाई गई जरासंध महाराज की 5225वीं जयंती
अखिल भारतीय चन्द्रवँशी समाज ने महाराज जरासन्ध चौक पर किया भव्य भंडारे कार्यक्रम का आयोजन।
धूमधाम से मनाई गई जरासंध महाराज की 5225वीं जयंती
अखिल भारतीय चन्द्रवँशी समाज ने महाराज जरासन्ध चौक पर किया भव्य भंडारे कार्यक्रम का आयोजन।
गिरिडीह: मनोज कुमार।
गिरिडीह: शहर के जरासन्ध चौक पर जिले भर से चन्द्रवँशी समाज के लोगों का जुटान हुआ। महाराज जरासन्ध की 5225वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान समाज के लोगों ने महाराज जरासन्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर उनके पराक्रम को याद किया। साथ ही एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई।
बताया गया कि जयंती के अवसर पर शनिवार को महाराज जरासन्ध चौक पर भंडारा का आयोजन किया गया भंडारे की शुरुआत नौ कन्या का पूजन कर महाराज जरासंघ को प्रसाद ग्रहण कराया गया उसके बाद जुटे लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया वही इस भंडारे कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाज केंद्रीय अध्यक्ष नागेंद्र चंद्रवंशी जिला सचिव अमित कुमार युवा जिला अध्यक्ष शिवाराम युवा कोषाध्यक्ष मिथुन राम युवा सचिव अमित आर्य वासुदेव राम ,केदार राम, विकास राम ,बबलू रवानी, डब्लू रवानी सहित समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।