बरकट्ठा : स्वतंत्र नव युवक संघ के तत्वावधान में वालीबॉल प्रतियोगिता आयोजित.
बरकट्ठा : स्वतंत्र नव युवक संघ के तत्वावधान में वालीबॉल प्रतियोगिता आयोजित.
बरकट्ठा:- बरकट्ठा डीह में सरस्वती पूजा के अवसर पर एक दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता का आयोजन स्वतंत्र नवयुवक संघ बरकट्ठा डीह ने किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन बरकट्ठा उत्तरी मुखिया बसंत कुमार साव एवं बरकट्ठा दक्षिणी मुखिया मुंशी पासवान ने संयुक्त रूप से फीता काट कर की। मौके पर मुखिया बसंत साव ने कहा कि इस तरह के खेल प्रतियोगिता का आयोजन होने से बच्चों को अपना खेल दिखाने का मौका मिलता है। यही बच्चे कल को राज्य स्तर एवं देश स्तर पर भी अपनी प्रतिभा दिखाने का प्रयास करेंगे। इस प्रतियोगिता में चार टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला बरकट्ठा बाजार एवं बरकट्ठा डीह बी टीम के बीच खेला गया। इसमें बरकट्ठा डीह बी टीम ने बरकट्ठा बाजार को 2/1 से हराकर विजेता बना। मौके पर विजेता टीम एवं उपविजेता टीम को अतिथियों के द्वारा कप प्रदान किया। मौके पर उपस्थित लोगों में जीवन यादव, राजेन्द्र यादव,राजु यादव, अयोध्या यादव,उपेन्द्र यादव, रोहित यादव, शंभू यादव,सिकेन्द्र यादव,अमित यादव,पंकज यादव,अरुण कुमार समेत कई लोग थे।