बरकट्ठा : सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक ,जुलूस में नशा और डीजे पर होगा पूर्ण प्रतिबंध.
बरकट्ठा /संवाददाता /ईश्वर यादव.
बरकट्ठा : सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक ,जुलूस में नशा और डीजे पर होगा पूर्ण प्रतिबंध.
बरकट्ठा :– थाना परिसर में सरस्वती पूजा के आयोजन को लेकर विभिन्न पूजा समिति और क्लब के सदस्यों के साथ प्रशासनिक पदाधिकारियों ने शांति समिति की बैठक की। बैठक में जुलूस में डीजे बजाने पर रोक, नशा और अश्लील व फूहड़ गीत नहीं बजाने और कोविड 19 के नियमों के मुताबिक ही पूजा का आयोजन करने का निर्देश लोगों को दिया गया। शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता बीडीओ कृतिबाला लकड़ा और संचालन थानाप्रभारी राजेन्द्र प्रसाद महतो ने की। बैठक में सीओ निर्मल सोरेन, पुलिस निरीक्षक नलिन मरांडी, मुखिया गोपाल प्रसाद, दशरथ यादव, मो खलील अंसारी, अनिल कुमार आजाद, केदार साव, भोला प्रसाद, यमुना साव समेत विभिन्न पूजा समिति और क्लब के सदस्य उपस्थित थे।वहीं गोरहर थाना क्षेत्र के बेलकप्पी पंचायत सचिवालय में प्रधान गुड्डी देवी की अध्यक्षता में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में गोरहर थानाप्रभारी अरूण कुमार नें कहा कि सरस्वती पूजा को लेकर सरकार के द्वारा निर्देशित प्रोटोकॉल कोविड-19 के अनुरूप सरस्वती पूजा मनाएं। डीजे, नशापान से दुर रहते हुए सादगी से पूजा-अर्चना करने का निर्देश दिया। बैठक में बेलकप्पी पंचायत के लगभग सभी पूजा समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।शांति समिति की बैठक में बेलकप्पी उपप्रधान सुरेश कुमार पांडेय, प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन राणा, एएसआइ चंद्रमणि सिंह, एएसआइ मनोज कुमार निराला, नंदकिशोर ठाकुर, पुरूषोत्तम पांडेय, पंकज यादव, जितेंद्र चंद्रवंशी, जयराज पासवान, प्रकाश नायक, मनीष पांडेय समेत आदि लोग मौजूद थे।