Breaking Newsझारखण्डताजा खबरबिजनेसलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रेम रंजन उरांव के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र में जगह जगह अतिक्रमण कर रहे लोगो को हटाने का दिया निर्देश…..

ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रेम रंजन उरांव के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र में जगह जगह अतिक्रमण कर रहे लोगो को हटाने का दिया निर्देश.....

ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रेम रंजन उरांव के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र में जगह जगह अतिक्रमण कर रहे लोगो को हटाने का दिया निर्देश…..

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह: ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रेम रंजन उरांव के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र में जगह जगह अतिक्रमण कर सब्जी व अन्य सामान बेचने वालों को निर्देश देते हुए हटाया गया। सबसे पहले बड़ा चौक में सड़कों के दोनों और सब्जी ठेले खोमचे वालों को अतिक्रमण नहीं करने का हिदायत देते हुए वहां से खदेड़ा गया। पदम चौक से बड़ा चौक तक वन वे के बावजूद मुस्लिम बाजार से बड़ा चौक तक जाने वाले टोटो को रोका गया। जिसके बाद यह अभियान व्यवहार न्यायालय गेट परिसर पर चलाया गया। जहां तहां बाइक खड़ा करने वालों से फाइन कटा गया। इस बाबत ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रेम रंजन उरांव ने कहा कि बड़ा चौक में फिर से सब्जी विक्रेताओं और ठेला खोमचा वालों द्वारा सड़कों को अतिक्रमण किया गया था।

जिसके कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती थी। इसी को देखते हुए सुबह सड़कों को अतिक्रमण कर सामग्रियों को बेचने वाले लोगों को खदेड़ा गया और दोबारा अतिक्रमण नहीं करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि नो पार्किंग के बावजूद व्यवहार न्यायालय गेट के आसपास लोग बाइक खड़ा कर देते हैं। जिसके कारण भी जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। उसी को देखते हुए गेट के सामने खड़े बाइक का चालान काटा गया।

उन्होंने कहा कि इस दौरान लगभग ऑनलाइन के माध्यम से ₹5000 का चालान काटा गया। साथ ही लोगों को निर्देश दिया गया कि पार्किंग स्थल में ही बाइक को खड़ा करें। उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। मौके पर कई सशस्त्र बल जवान मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button