झुरझुरी पंचायत भवन में उधमी कल्याण शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में नर्स प्रशिक्षण शिविर का उद्दघाटन किया गया
स्वास्थ्य जागरूकता प्रशिक्षण शिविर का किया गया उद्दघाटन
बरकट्ठा : सामुदायिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत झुरझुरी पंचायत भवन में उधमी कल्याण शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में नर्स प्रशिक्षण शिविर का उद्दघाटन किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह जिप प्रतिनिधि केदार साव, विशिष्ट अतिथि स्थानीय मुखिया सावित्री देवी तथा कोनहरा खुर्द मुखिया रघुनाथ सिंह उपस्थित थे। अतिथियों के द्वारा द्वीप प्रज्जविलत कर कार्यक्रम को उद्दघाटन किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केदार साव ने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेकर समाज के कई तरह का बीमारियों से बचाव तथा इलाज कर सकते हैं। बच्चियों को नर्स के रूप में अपना रोजगार पा सकते हैं। आप लोग इमानदारी पूर्वक प्रशिक्षण लेकर अपने गांव तथा समाज के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को निराकरण करें। कार्यक्रम में महेंद्र प्रसाद,चंद्रिका प्रसाद,विनोद प्रसाद, प्रशिक्षक बबीता देवी,सहिया साथी गूंजा देवी समेत आदि लोग उपस्थित थे।