Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदुनियादेश
बरकट्ठा: घर के पास खड़ी स्कॉर्पियो में लगी आग ……
संंवाददाता: Ishwar Yadav
बरकट्ठा: गोरहर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गोरहर में एक ब्यक्ति के घर के पास खड़ी निजी वाहन स्कॉर्पियो जेएच 0 2 एएन 0023 में आग लगने का मामला प्रकाश में आया है। वाहन मालिक बासुदेव महतो पिता जीतन महतो साकिन गोरहर निवासी ने स्थानीय थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया।मामले को लेकर पुलिस अनुसंधान में जुटी है।घटना बीते रात की है।