Breaking Newsझारखण्डटेक्नोलॉजीताजा खबरदेशमनोरंजनलाइफस्टाइललाइव न्यूज़शिक्षा

संजीवनी डिजिटल पुस्तकालय का दूसरा साल पूरा होने के उपलक्ष्य पर ,कार्यक्रम का आयोजन ।

संजीवनी डिजिटल पुस्तकालय का दूसरा साल पूरा होने के उपलक्ष्य पर ,कार्यक्रम का आयोजन ।

संजीवनी डिजिटल पुस्तकालय का दूसरा साल पूरा होने के उपलक्ष्य पर ,कार्यक्रम का आयोजन ।

खबर 24 न्यूज डेस्क 

हजारीबाग/बरकट्ठा: गुंजरा नव प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में संजीवनी डिजिटल पुस्तकालय व संजीवनी युग निर्माण सोसायटी के तत्वाधान में आयोजित आज के कार्यक्रम में माननीय विधायक श्री अमित कुमार यादव विशेष अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया और दूरदराज से आए हुए शिक्षाविदों ने अपने वचनों से अभिभूत किया ।

आपको बताते चलें कि यह संजीवनी डिजिटल पुस्तकालय व संजीवनी युवा निर्माण सोसायटी के तत्वाधान में  आज स्कूल प्रांगण में यह संजीवनी डिजिटल पुस्तकालय का शुभारंभ किए आज दूसरा साल पूरा हुआ है इसी को लेकर , एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया यह संजीवनी डिजिटल पुस्तकालय का मुख्य उद्देश्य है कि आखिर हमारा बच्चा हिंदी मीडियम से पढ़ाई कर क्यों नहीं आईएएस आईपीएस बन सकता है आज के युग में पढ़ाई के क्षेत्र में कई प्रकार के संस्थाओं द्वारा इंग्लिश मीडियम स्कूल चलाया जा रहा है इसको लेकर सरकारी स्कूल पीछे छूट जाती है क्योंकि सरकारी स्कूल में ज्यादातर हिंदी मीडियम की पढ़ाई होती है और वह बच्चा हिंदी मीडियम से पढ़ाई कर आईएएस,

आईपीएस क्यों नहीं बन सकते इस मुद्दे को विशेष रूप से इस डिजिटल पुस्तकालय के माध्यम से सबको अवगत कराना कि आखिर क्या इंग्लिश मीडियम पढ़ने वाले ही बच्चे आईएएस और आईपीएस बनते हैं हिंदी मीडियम वाले क्यों नहीं यह भी संभव है और इस संजीवनी डिजिटल पुस्तकालय व संजीवनी युवा निर्माण सोसायटी के द्वारा लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है कि संभव हिंदी मीडियम में भी पढ़ाई करके आईएएस और आईपीएस अवश्य बन सकते हैं बस जरूरत है बच्चे की गार्जियन को सही तरीके से बच्चे को कैसे परोसा जाए और उसे कैसे आगे तक बढ़ाया जाए यह गार्जियन का काम होता है जरूरी नहीं कि वह हिंदी मीडियम से आईएएस और आईपीएस नहीं बन सकते या मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि अगर इंग्लिश मीडियम का बच्चा बन सकता है आईएएस और आईपीएस तो हिंदी मीडियम का भी आईएएस और आईपीएस बच्चा बन सकता है और बड़े अधिकारी अवश्य बनेगा सिर्फ बच्चों को हौसला ना टूटने दें उसे लगातार हौसले बुलंद रखें और गार्जियन को भी पैशंस की जरूरत होती है

कि मेरा बच्चा हिंदी मीडियम से पढ़ाई कर रहा है तो मेरा बच्चा जरूर बड़े अधिकारी बनेगा आगे चलकर सिर्फ सोच में फर्क है और इसके अलावा हिंदी और मीडियम कुछ नहीं है । आपको यह भी बता दें कि संजीवनी युवा निर्माण सोसाइटी के द्वारा फिलहाल गुंजरा पडरिया  से इस सोसाइटी के माध्यम से एक सरकारी स्कूल में भेज कर बच्चों को आज ऐसा ज्ञान और हौसला मिला है जो आज इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रस्तुत किया गया और सच में आज का कार्यक्रम किस बच्चों के द्वारा प्रस्तुत करने के बाद यह पता जरूर चला कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले हिंदी मीडियम के बच्चा भी आईएएस और आईपीएस बन सकता है इंग्लिश मीडियम कुछ नहीं है l आज हिंदी मीडियम से पढ़ाने के लिए इस सोसाइटी के माध्यम से जो पहल किया गया है जो एक बच्चा के पीछ लगभग 1800/- ₹  पर महीने का खर्च बैठता है लेकिन आज यहां बच्चों की प्रस्तुति से बच्चों की गार्जियन भी खुश हैं l जो बच्चा के पीछे इंग्लिश मीडियम के नाम पर खर्च करके इतना कम समय में इतना खूबसूरत प्रस्तुति कर भी नहीं पाती और आज इस सोसाइटी के माध्यम से एक सरकारी स्कूल में भेज कर शिक्षा के साथ-साथ कला और संस्कृतिक का भी लोगों के बीच पेश किया और साबित कर दिया है कि जो प्राइवेट स्कूल में नहीं हो पाएगा वह सन सरकारी स्कूल में भी हो सकता है तो हिंदी मीडियम से आईएएस और आईपीएस क्यों नहीं बन सकेगा सिर्फ लोगों को सोच बदलनी होगी l

इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अमित कुमार यादव विधायक बरकट्ठा ,श्रीमती रेणु देवी प्रमुख बरकट्ठा,श्रीमती सुरजी देवी बरकट्ठा उप प्रमुख,श्रीमती मंजू देवी पंचायत समिति सदस्या झुरझुरी पंचायत,प्रियंका कुमारी उपमुखिया झुरझुरी पंचायत,श्रीमती मिक्की गुप्ता वार्ड सदस्या,शशिभूषण प्रसाद ,यमुना प्रसाद, मथुरा प्रसाद ,पीताम्बर प्रसाद,त्रिलोकी प्रसाद, राजु प्रसाद, राजदेव प्रसाद, चंद्रशेखर आजाद, केदार प्रसाद, बाबुलाल प्रसाद, संजय प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, प्रकाश चौधरी, विनोद प्रसाद, सीताराम प्रसाद,  नारायण प्रसाद, इंद्रदेव प्रसाद रविकांत प्रसाद, राजीव प्रसाद, बाबूलाल प्रसाद, प्रकाश प्रसाद, संतोष कुमार, राजन कुमार चौधरी, मदन प्रसाद, यूगेश्वर प्रसाद रोहित प्रसाद, राजेश प्रसाद, मुकेश प्रसाद, छोटेवाल विद्यार्थी, अरुण कुमार हितैषी, करुण कुमार, तरुण कुमार, प्रदुम कुमार, शिवानी कुमारी, सुभांगिनी, श्रुति राज, महिमा सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button