बरकट्ठा: हुड़दंगियों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर ,पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक ।
हुड़दंगियों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर ---
दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक —
- हुड़दंगियों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर —
संवाददाता: ईश्वर यादव
हजारीबाग/ बरकट्ठा: थाना परिसर में मंगलवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित कि गई।बैठक की अध्यक्षता एसडीओ पूनम कुजूर एवं संचालन समाजसेवी सह शांति समिति के सदस्य दर्शन सोनी ने किया। बैठक में एसडीपीओ बरही नाज़िर अख़्तर ,सीओ श्रीकांत लाल मांझी,बीडीओ कृतिबाला लकड़ा,पुलिस इंस्पेक्टर अमित कुमार लकड़ा मुख्य रूप से उपस्थित थे। शांति समिति के सदस्यों ने अपनी समस्याएं एवं सुझाव रखी।
थाना प्रभारी ने दुर्गा पूजा को लेकर सरकारी गाइडलाइंस को बताया।कहा पूजा समिति को पंडालों में स्वयं सेवक रखना होगा।वहीं पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाना जरूरी है।जिससे मनचलों,हुड़दंगियों पर नज़र रखी जा सके।बैठक में पूर्व मुखिया बसंत साव,झुरझुरी मुखिया सुमन कुमार,मुखिया कलावती देवी,पंसस युसुफ अंसारी, रामचंद्र साव,महेश प्रसाद,ज्ञानी प्रसाद,छोटी मण्डल,यमुना साव,नारायण मोदी,उपप्रमुख प्रतिनिधि उतिम महतो,रामखेलावन यादव,डिलु प्रसाद,जागेश्वर रजक,युगल यादव, रामदेव यादव,रीतलाल प्रसाद,अनंत पांडेय, दिलीप प्रसाद, द्वारिका पासवान,मिनहाज अहमद,,समेत आदि लोग उपस्थित थे।