Breaking Newsझारखण्डताजा खबर

गरीब महिला का तेज़ बारिश के कारण गिरा कच्चा मकान, सरकारी भवन में रहने पर है मजबूर

गरीब महिला का तेज़ बारिश के कारण गिरा कच्चा मकान, सरकारी भवन में रहने पर है मजबूर

गरीब महिला का तेज़ बारिश के कारण गिरा कच्चा मकान, सरकारी भवन में रहने पर है मजबूर

गिरिडीह: मनोज कुमार।

गिरिडीह: सदर प्रखंड अंतर्गत पतरोडीह पंचायत के खंडिहा गांव निवासी ननकू दास की पत्नी मोहनी देवी का खपड़ेलनुमा कच्चा मकान बारिश की वजह से रात में ढह गया। रात में हुई तेज़ बारिश के कारण पूरा घर ढह गया। घर गिरने की आवाज सुनते ही परिवार वाले दौड़कर बाहर निकले और अपनी जान बचाई। फिलहाल परिजन को स्थानीय मुखिया और ग्रामीणों के सहयोग से सरकारी भवन में रहने की व्यवस्था करा दी गई है। सरकारी आवास से वंचित रहने के कारण मोहनी देवी का गरीब परिवार सरकारी भवन में रहने पर मजबूर है। बताया गया कि आवास योजना के डाटा में नाम रहने के बावजूद उन्हें आवास नहीं मिला है। इस बात की सूचना पाकर पतरोडीह मुखिया प्रतिनिधि शंकर दास मोहनी देवी के घर पहुंचकर जायजा लिया। इस क्रम में उन्होंने बताया की कच्चा मकान होने के कारण तेज बारिश से ढह गया।

उन्होंने बताया कि मोहनी देवी का परिवार बहुत ही गरीब है। कहा कि वर्ष 2011 में ग्राम सभा के माध्यम से आवास योजना के आवास प्लस में नाम चढ़ाया गया था हालांकि प्रायरिटी नहीं होने के कारण इनका आवास नहीं बन पाया है और इस बार आवास का कोटा नहीं आया है। मुखिया प्रतिनिधि ने जिला प्रशासन से इस और ध्यान देते हुए किसी तरह गरीब महिला को अंबेडकर आवास योजना उपलब्ध कराने की मांग किया है।

Related Articles

Back to top button