बरकट्ठा बैंक ऑफ इंडिया शाखा के तत्वावधान में बाजार रोड स्थित दिलीप भारती के नवनिर्मित भवन हॉल में ऋण शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ऋण धारक समय से ऋण वापस करें - सैयद अशद मेहदी
ऋण धारक समय से ऋण वापस करें – सैयद अशद मेहदी
Hazaribag: बरकट्ठा : बैंक ऑफ इंडिया बरकट्ठा शाखा के तत्वावधान में बाजार रोड स्थित दिलीप भारती के नवनिर्मित भवन हॉल में ऋण शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यातिथि के रूप में आंचलिक प्रबंधक हजारीबाग सैयद अशद मेहदी,एलडीएम सुधाकर पाण्डेय,सूडलाइफ बीमा कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक दिलीप कुमार उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन शाखा प्रबंधक मनीष कुमार मिश्रा ने किया। बैंक ऑफ इंडिया बरकट्ठा शाखा कि ओर से 30 लोगों को किसान क्रेडिट एवं 11 महिला स्वयं सहायता समुह को ऋण वितरण करते हुए आंचलिक प्रबंधक ने कहा कि लोग बैंक से ऋण लेकर अपना कारोबार करें और समय से ऋण वापस करें। इससे बैंक और ग्राहकों बीच बेहतर तालमेल रहेगा।
महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि ऋण प्राप्त कर छोटे छोटे उद्योग पापड बनाना, साबुन बनाना आदि कारोबार कर आत्म निर्भर बनें।उन्होंने अटल पेंशन योजना एवं पीएम बीमा योजना के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी लोगों को देते हुए कहा कि अपने परिवार की सुरक्षा के लिए बीमा एवं अपने बुढापे कि सुरक्षा के लिए पेंशन योजना का लाभ अवश्य उठाऐं।मौके पर बेहतर कार्य करने वाले ग्राहक सेवा केंद्र के संचालकों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में अधिकारी किशोर कुणाल, नागेंद्र राणा, शैलेंद्र कुमार, वीसी बब्लू प्रसाद, युगल राम,बचनदेव भारती, लालू राम,दिलीप भारती समेत आदि लोग उपस्थित थे।