1932 का खतियान, आदिवासियों को 28%, पिछड़ों को 27% एवं दलितों को 12% आरक्षण से लोग खुश दिख रहे है ।
1932 का खतियान, आदिवासियों को 28%, पिछड़ों को 27% एवं दलितों को 12% आरक्षण से लोग खुश दिख रहे है ।
1932 का खतियान, आदिवासियों को 28%, पिछड़ों को 27% एवं दलितों को 12% आरक्षण से लोग खुश दिख रहे है ।
धनबाद/निरसा: मलय गोप
धनबाद: निरसा विधानसभा अंतर्गत चिरकुंडा शहीद चौक से झामुमो चिरकुंडा नगर परिषद अध्यक्ष श्री रंजीत बाउरी के नेतृत्व में झामुमो चिरकुंडा नगर परिषद समिति द्वारा झारखण्डवासियों की मांग 1932 का खतियान, आदिवासियों को 28%, पिछड़ों को 27% एवं दलितों को 12% आरक्षण झारखण्ड सरकार द्वारा कैबिनट से पारित होने की खुशी में विशाल रैली निकाला गया और आतिशबाजी किया गया एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से आलमगीर अशरफ, नाजिर शेख, इशाक बेग, कासिम अंसारी, बिनोद सिंह, समीम अंसारी, गोपिन टुडू, प्रशांत हेम्ब्रम, जाबिर हुसैन, आस्तिक बाउरी, सहदेव टुडू, आरिफ, रंजीत रवानी, बाबू खान, विशाल सिंह, विश्वनाथ मुखर्जी, टिंकू खान, सपन बाउरी, बुधन बाउरी, सपन लायक, प्रमोद हेम्ब्रम, मनोज साव, मरफुल शेख, इम्तियाज, पप्पू महतो, विनय बाउरी आदि मौजूद थे।