Breaking Newsझारखण्डताजा खबर

महावीर मंदिर के पुजारी के निधन से जिले वासियों में पसरा मातम, कई दिनों से चल रहे थे बीमार

महावीर मंदिर के पुजारी के निधन से जिले वासियों में पसरा मातम, कई दिनों से चल रहे थे बीमार

महावीर मंदिर के पुजारी के निधन से जिले वासियों में पसरा मातम, कई दिनों से चल रहे थे बीमार

गिरिडीह: कचहरी चौक स्थित महावीर मंदिर के पुजारी पंडित आदित्यनाथ का निधन शुक्रवार हो गया। पंडित आदित्यनाथ लंबे समय से किडनी बीमारी से ग्रसित थे। मृतक पंडित आदित्यनाथ भरकट्टा निवासी थे। वे लंबे समय से शहर के कचहरी चौक में स्थित महावीर मंदिर में पुजारी के तौर पर कार्य करते आ रहे थे। बताया गया कि उनके दोनों किडनी डैमेज हो चुके थे। वे लंबे समय से बीमार थे और डायलिसिस के चलते जीवन यापन कर रहे थे। लेकिन आज उनका निधन हो गया। निधन के बाद मंदिर कमेटी के सदस्यों ने गहरा दुख व्यक्त किया है। कमेटी के सदस्यों ने बताया कि पंडित आदित्यनाथ नियमित समय पर मंदिरों में पूजा आरती किया करते थे।

उनके देखरेख में मंदिर परिसर में साफ सुथरा और स्वच्छ देखने को मिलता था। साथ ही अच्छे तरीके से रखरखाव किया जाता था। सभी सदस्यों ने उनके आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि भगवान उन्हें अपने चरणों में स्थान दें। वही उनके परिवार वालों के प्रति भी संवेदना व्यक्त करते हुए इस दुख की घड़ी को सहने की शक्ति ईश्वर से देने की प्रार्थना की गई। बताया गया कि मंदिर कमेटी के द्वारा आगे जो कुछ बन पाएगा उसके तहत परिवार वालों को मदद पहुंचाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button