Breaking Newsअपराधझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

96 लाख की राशि का 4 लाख क्विंटल गेहूं का स्टॉक हड़प लिए थे एफसीआई के ठेकेदार राम जी पांडे

डोर स्टेप डिलीवरी से जुड़े ठेकेदार भी हुए इस गेहूं घोटाला में शामिल

96 लाख की राशि का 4 लाख क्विंटल गेहूं का स्टॉक हड़प लिए थे एफसीआई के ठेकेदार राम जी पांडे

डोर स्टेप डिलीवरी से जुड़े ठेकेदार भी हुए इस गेहूं घोटाला में शामिल

गिरिडीह : मनोज कुमार।

गिरीडीह: एफसीआई फूड कारपोरशन ऑफ इंडिया के गिरिडीह के ठेकेदार राम जी पांडे और सरिया एफसीआई गोदाम में बुधवार को रांची सीबीआई की टीम ने बड़ी कारवाई किया। और दोनो स्थानों पर सुबह करीब सात बजे छापेमारी किया। रांची सीबीआई की टीम डीएसपी के नेतृत्व में कारवाई में शामिल हुई। और टीम मे करीब सात सीबीआई अधिकारी थे। हालाकि सरिया एफसीआई गोदाम पहले से बंद मिला। जबकि सीबीआई के अधिकारियों ने शहर के शास्त्री नगर में एफसीआई के ठेकेदार राम जी पांडे के आवास पर छापेमारी किया। और चार घंटे तक ठेकेदार रामजी पांडे के घर छापेमारी की कारवाई चलता रहा। और करीब एक बजे सारे अधिकारी ठेकेदार राम जी पांडे के घर से निकले। इस दौरान सीबीआई अधिकारीयो का उनके घर से आना जाना लगा रहा।

सीबीआई सूत्रों की मानें तो ठेकेदार राम जी पांडे के आवास से सीबीआई अधिकारी बड़े पैमाने पर 96 लाख अनाज घोटाला से जुड़े कागजात जब्त कर ले गए है। और जितने कागजात जब्त किए गए। वो सारे महत्पूर्ण बताए जा रहे है। सीबीआई सूत्रों की मानें तो राम जी पांडे के सिंडिकेट में जिले के कई डोर स्टेप डिलीवरी से जुड़े ठेकेदार संपर्क में रहे थे। जो कोरोना महामारी के काल में जिले को करोड़ो की राशि का चार लाख से अधिक क्विंटल गेहूं का आवंटन मिला था। और ये आवंटन जिले के सरिया एफसीआई गोदाम में रखा गया था। और इसमें करीब 96 लाख की राशि का चार लाख क्विंटल गेहूं के स्टॉक को फर्जी तरीके से लाभुकों के बीच वितरण कर दिया गया।

लेकिन मामला जब सामने आया तो जानकारी मिली को चंद लाभुकों के बीच महामारी के वक्त गेहूं का वितरण हुआ था। जबकि 96 लाख का 4 लाख क्विंटल गेहूं सरिया एफसीआई के गोदाम से लाभुकों के बीच वितरण के लिए पीडीएस दुकानों के लिए निकल भी गया। लेकिन उस वक्त एक भी पीडीएस दुकानों में गेहूं का स्टॉक नही पहुंचा था। मामला जब सामने आया तो स्पष्ट हुआ को एफसीआई के ठेकेदार राम जी पांडे ने डोर स्टेप डिलीवरी से जुड़े कई ठेकेदारों के साथ मिलकर यह घोटाला किया है।

और इसे जुड़े मामले में सीबीआई कारवाई के लिए पहुंची‌। लिहाजा, अब ठेकेदार राम जी पांडे के घर से जब्त कागजातों के आधार पर डोर स्टेप डिलीवरी से जुड़े ठेकेदार भी सीबीआई के रडार पर है। और संभावना है की सीबीआई फिर गिरिडीह में दस्तक दे सकती है।

Related Articles

Back to top button