Breaking Newsझारखण्डताजा खबर

75 में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर , संस्कार भारती के द्वारा अमृत महोत्सव का शुभारंभ किया गया l

Hazaribag :

Hazaribag : स्वाधीनता के 75वें वर्ष के पावन अवसर पर आजादी के “अमृत महोत्सव” का शुभारम्भ संस्कार भारती हजारीबाग इकाई के द्वारा करते हुए आज स्वतंत्रता दिवस के दिन एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय अगासे स्मृति भवन , मालवीय मार्ग मे संपन्न हुआ. सांस्कृतिक कार्यक्रम मे भजन व देशभक्ति गीतों का गायन किया गया। सर्वप्रथम शोभा सिन्हा ,अंकिता कुमारी एवं साथी कलाकारों के द्वारा संस्कार भारती के ध्येय गीत के गायन से कार्यक्रम को शुरुआत की गई । विभाग प्रचारक कुणाल जी ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बहुत कुछ इतिहास के पन्नों में झूठे तथ्यों को दर्शाया गया है लोगों को लगता है कि वही सत्य है । हमारे बहुत सारे स्वतंत्रता सेनानियों का जिनका देश के आजादी में बहुत बड़ा योगदान था , उनको इतिहास के पन्नों में उनके कद को बहुत छोटा करके दिखाया गया है ।हम सबको अमृत महोत्सव के तहत जनता के बीच एवं समाज में वैसे स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने की जरूरत है और आम जनता के बीच जानकारी देने की जरूरत है। प्रांत महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बताया कि संस्कार भारती अखिल भारतीय स्तर पर अपने विभिन्न विधायों के माधयम से आजादी के संघर्ष में योगदॉन देने वाले वैसे सेनानियों की गाथा का प्रदर्शन करने वाली है जिन्हे इतिहास मे उचित स्थान नहीं मिल पाया । आजादी के संधर्ष के दौरान जागरण गीतों , जागरण साहित्य आदि को खोज कर आज के पीढी के समक्ष लाने का प्रयास करने वाली है । गायक कलाकारों में कुमार केशव, शोभा सिन्हा , डा. प्रहलाद सिंह संजय कुमार तिवारी ,चंपा कुमारी, सुश्री अंकिता कुमारी, दीपशिखा,सत्येंद्र मिश्रा ने देश भक्ति गीत गाकर भाव विभोर किया एवं स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व को मनाया। हारमोनियम पर उदय नारायण सिंह ए्वं ढोलक पर प्रह्लाद सिंह ने सभी कलाकारों का साथ दिया। मौके पर विभाग प्रचारक कुणाल जी, प्रांतीय महांमत्री संजय कुमार श्रीवास्तव, अध्यक्ष कुमार केशव मंत्री डॉ प्रहलाद सिंह ,किशोर सिन्हा ,ज्ञान चंद मेहता जी, प्रेम राणा जी , राकेश रंजन भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के प्रर्देश अध्यक्ष अमरदीप यादव ,
तारकेश्वर राय , ललन कुमार ,संजय कुमार सिन्हा , दीपक कुमार , प्रीतम सोनी मौजूद थे मंच का संचालन श्री संजय कुमार तिवारी ने किया। कार्यक्रम के अंत में वंदे मातरम गायन एवं संस्था के अध्यक्ष कुमार केशव धन्यवाद ज्ञापन से कार्यक्रम का समापन हुआ।

Related Articles

Back to top button