Breaking Newsझारखण्डताजा खबर

75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्य झंडोत्तोलन कार्यक्रम हजारीबाग स्टेडियम में संपन्न।

एकजुट होकर पूरी निष्ठा व ईमानदारी से विकास के उच्चतम शिखर तक जिले को पहुंचाएँ: आयुक्त

हजारीबाग आयुक्त कमल जॉन लकड़ा ने कहा कि आज का दिन भारतीय इतिहास का वह स्वर्णिम दिन है जिसदिन हमारा देश आजाद हुआ था। आजादी के बाद हमने लोकतांत्रिक व्यवस्था को अपनाया जिसका सबसे बड़ा उद्देश्य है कि हम अपने देशवासियों के बीच समानता एवं समता सुनिश्चित करें। उन्हें सामाजिक, आर्थिक न्याय दिलायें, देशभक्ति और भाईचारे की भावना बढ़ाएं। हमारा यह लहराता हुआ तिरंगा हमसब को देश के प्रति अपने कर्त्तव्यों के लिए प्रेरित करता है तथा आजादी की लड़ाई और उन महान सपूतों के बलिदान को भी याद करता है। झारखण्ड में भगवान बिरसा मुण्डा, सिद्धू-कान्हूं, नीलाम्बर-पिताम्बर तथा अन्य विभूतियों के बलिदान व वीरता को हम याद करते हैं तथा उन्हें नमन करते हैं। आयुक्त 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय कर्जन ग्राउण्ड में आयोजित मुख्य झंडोत्तोलन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि 15 अगस्त भारत देश के लिए गर्व, उत्साह एवं उमंग का दिन है। यह राष्ट्रीय पर्व हमारे हृदयों में नवीन स्कूर्ति, नवीन आशा उत्साह और देश भक्ति का संचार करता है। स्वतंत्रता दिवस हमारी राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं सम्प्रभुता का प्रतीक है। उन्हांेने कहा कि स्वतंत्र भारत के विगत 74 वर्षों में देश ने सभी क्षेत्रों में प्रगति किया है साथ ही इन वर्षों में विभिन्न चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना भी किया है। भारत में युवा आबादी मानव संसाधन की बहुत बड़ी तादाद है जो भारत को विश्व का महाशक्ति बना सकती है। वैश्विक महामारी कोरोना के रोकथाम हेतु कोविडरोधी टीकों पर शोध एवं टीकाकरण अभियान का साकारात्मक पहल देश ने किया जिसके परिणामस्वरूप कोरोना महामारी पर नियंत्रण किया जा सका। कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हजारीबाग शहर में शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में निःशुल्क जांच बेहतर ईलाज की व्यवस्था का सुदृढ़ किया गया है। जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर व ऑक्सीजन गैस प्लांट का अधिष्ठापन किया जा रहा है। कोरोना से प्रभावित लोगों को विशेष अभियान चलाकर राज्य सरकार तथा केन्द्र सरकार द्वारा सचंालित योजनाओं के अन्तर्गत प्राथमिकता के आधार पर जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हमें एकजुट होकर पूरी निष्ठा, ईमानदारी व लगन से विकास के उच्चतम शिखर तक जिले को पहुंचाना है। यह आवश्यक है ंकि विकास के आयाम क्षेत्र की सुदूरवर्ती गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे तथा वंचितों को विकास योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि 1770 आंगनबाड़ी केन्द्रों में से 270 केन्द्रों को मॉडल आंगनबाड़ी के रूप में विकसित किया गया है साथ ही इस वित्तीय वर्ष 440 केन्द्रों में मॉडल केन्द्रों के अनुसार विकसित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजनान्तर्गत 384 कन्याआंे का सहायता उपलब्ध कराये जाने का लक्ष्य है। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजनान्तर्गत 31975 महिलाओं को लाभ दिया गया है। मनरेगा अन्तर्गत कुल 2394864 मानव दिवस का सृजन किया गया है। वहीं बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत 734.80 एकड़ में बागवानी योजना क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस क्रम में ग्रामीण महिलाओं को मनरेगा से जोड़ते हुए कुपोषण से मुक्त करने हेतु दीदी बाड़ी योजना प्रारम्भ की गई है जिसके तहत निर्धारित लक्ष्य 26500 के विरूद्ध 8959 योजनाएं प्रारम्भ की गयी हैं तथा 24 दीदी नर्सरी योजना प्रारम्भ की गई है। निलाम्बर पीताम्बर योजनान्तर्गत 2326 योजना, अनुसूचित जानजाति के 3572 व्यक्तियों को 4369.49 एकड़ भूमि के लिए व्यक्तिगत एवं 327 सामुदायिक वन पट्टों का वितरण, खरीफ फसल योजना के तहत 2969.22 कि. धान बीस का वितरण, मिट्ठी के जांच अन्तर्गत 47859 स्वॉयल हेल्थ कार्ड, केसीसी अन्तर्गत 9273 किसानों के बीच 324.55 लाख रूपये का वितरण, सामाजिक सहायता एवं पेंशन योजनान्तर्गत 122993 लाभूकों को हजार रूपये प्रति माह, मुफ्त कंबल योजना अन्तर्गत 45189 लाभुकों को कम्बल वितरण, राष्ªट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत 79735 क्विंटल खाद्यान्न प्रतिमाह लाभूकों के बीच वितरण, खाद्य सुरक्षा अधिनियम से छुटे हुए 25428 लोगों योग्य लाभूकों को हरा राशनकार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 72883 क्विंटल खाद्यान मुफ्त वितरण, पीजीटी डाकिया योजना के तहत 742 बिरहोर परिवारों को 35 किलो खाद्यान प्रति माह, जिले में 23 केन्द्रों पर दालभात योजना चलायी जा रही है, खरीफ विपणन में कुल 58 पैक्स के द्वारा 19772 किसानों से लगभग 11 लाख क्विंटल धान का क्रय, 1474 प्रारंभक विद्यालयों में मध्याह्न भोजन, वर्ग 8 में अध्ययनरत 344 छात्रों को 12 लाख रूपये का निःशुल्क साईकिल वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि विश्व की सबसे बड़े लोकतंत्र तथा गौरवपूर्ण सांस्कृतिक विरासत हमें प्रेरित करती है कि हम जीवन में एकता सामाजिक समरसता, सहयोग, भाईचारे के मूल्यों को जीवन में अपनाकर वसुधैव कुटुंबकम की भावना से आगे बढ़ने का प्रयास करें।
उन्होंने हजारीबाग के समस्त नागरिकों एवं हर वर्ग के सभी लोगों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि आशा है कि भविष्य में भी सभी लोगों को सहयोग निरंतर मिलता रहेगा। इससे पूर्व आयुक्त ने परेड का निरीक्षण किया और झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी। वहीं मंच संचालन संजय तिवारी ने किया।
इस अवसर पर अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों, कोविड-19 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों, स्वतंत्रता सेनानियों, शहीद परिवार के आश्रितों को शॉल ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही परेड में शामिल विभिन्न दलों व व्यक्तिगत प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड में शामिल टुकड़ियों एवं प्लाटू कमांण्डर को सम्मानित किया गया। जिनमें प्रोफेशनल ग्रूप से सीआरपीएफ को प्रथम, एवं बीएसएफ को द्वितीय पुरस्कार तथा नॉन प्रोफेशनल ग्रूप से एनसीसी को प्रथम पुरस्कार दिया गया। वहीं बीएसफ बैंड के अवधेश प्रताप को सम्मानित किया गया।
कोविड-19 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित
इस अवसर पर कोरोना वैश्विक महामारी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया गया। जिनमें स्वास्थ्य विभाग से सहायक प्रो. मेडिसिन डॉ सेनलम उरांव, अस्पताल प्रबंधक पीएचसी बड़कागांव आशीष कुमार, एचएमसीएच नर्स लक्ष्मी गोप, एएनएम बरही मंजूला कुमारी, लैब टेक्निशियन आफताब आलम को सम्मानित किया गया। वहीं पुलिस विभाग से थाना प्रभारी सदर गणेश कुमार सिंह, पुलिस केन्द्र के परिचारी प्रवर अजित कुमार चौबे तथा कोविड नोडल कार्यालय के डीसीसीएच शाहनावाज आलम, आईडीएसपी करिश्मा कुमारी, एएनएम विमला कुमारी तथा राजेन्द्र मुहतो मुखिया सिरैया विष्णुगढ़, चुरचू की कार्यकारी ग्रामप्रधान लक्ष्मी देवी, पंचायत सचिव चिंतामणी राम, जिला स्कूल के व्याख्याता सुंदर झा, ओल्डऐज होम के निरज कुमार को सम्मानित किया गया।
कोविड एप्रोप्रीयेट बीहेवियर से संबंधित प्रतियोगिता में छात्र-छात्राएं हुए सम्मानित।
वहीं झारखण्ड शिक्षा परियोजना में कोविड एप्रोप्रीयेट बीहेवियर से संबंधित प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिनमें कोटि 6-8 में बालिका वर्ग से प्रथम दृष्टि प्रिया होली क्रॉस स्कूल, द्वितीय अनुष्का कुमारी मध्य विद्यालय महेशरा दारू एवं तृतीय स्थान तहसीम मेहर बालिका मध्य विद्यालय ईचाक रही। वहीं बालक वर्ग में प्रथम स्थान रंजीत नायक बुनियादी विद्यालय बेलकप्पी बरकट्ठा, द्वितीय स्थान कविश जैन नमन विद्या स्कूल कटकमदाग एवं तृतीय स्थान पृथ्वी प्रीयदर्शी उ.म.वि. चेडरा बालक विष्णुगढ़ पर रही। वहीं कोटि 9-11 में बालिका वर्ग से प्रथम स्थान कोमल सिंह डीएवी पब्लिक स्कूल गिद्दी ए डाडी, द्वितीय स्थान शिखा कुमारी डीएवी बरही, तृतीय स्थान पूजा कुमारी महतो उ.उ.वि. गोविन्दपुर विष्णुगढ़ रहीं। वहीं बालक वर्ग से प्रथम हरिष टुडु डीएवी पब्लिक स्कूल डाडी, द्वितीय स्थान मोहित कुमार उ.उ.वि. शिवाडीह बड़कागांव तथा तृतीय स्थान हिमांशु कुमार नमन विद्यालय स्कूल कटकमदाग रही। इन सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी भवनों, कार्यालयों, मुख्य सार्वजनिक स्थलों में हर्षोल्लास के साथ झंडोत्तोलन किया गया। आयुक्त कार्यालय में हजारीबाग आयुक्त कमल जॉन लकड़ा, समाहरणालय स्थित उपायुक्त के कार्यालय परिसर में उपायुक्त आदित्य कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर मेें एसपी मनोज रतन चौथे ने भी झंडोत्तोलन किया तथा उपस्थित पदाधिकारी व कर्मियों ने राष्ट्रीय गान के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।

Related Articles

Back to top button