Breaking Newsझारखण्ड

7वीं जेपीएससी मामले में हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, अदालत ने फैसला रखा सुरक्षित

25 जनवरी को अदालत सुनाएगी अपना फैसला

रांचीःसातवीं जेपीएससी को लेकर झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस राजेश शंकर की अदालत में सुनवाई हुई. दोनों पक्षों की बहस पूरी होने के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. इस मामले में अदालत अपना फैसला 25 जनवरी को सुनाएगी. 28 जनवरी से सातवीं जेपीएससी की मुख्य परीक्षा होनी है. इस संबंध में शेखर सुमन ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है.सुनवाई के दौरान प्रार्थी के अधिवक्ता राजेश कुमार की ओर से कहा गया कि आठ प्रश्नों का मॉडल आंसर गलत है, इसलिए एक स्वतंत्र एक्सपर्ट कमेटी बनाकर इसकी जांच कराई जाए. उसके बाद प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करते हुए संशोधत परिणाम जारी किया जाए. इस दौरान जेपीएससी के अधिवक्ता संजय पिपरवाल और प्रिंस कुमार सिंह ने अदालत को बताया कि अगर कुछ मॉडल आंसर गलत भी हो जाते हैं, तो यह सभी के लिए होगा, न कि सिर्फ एक अभ्यर्थी के लिए. इसलिए इस मामले में कोर्ट को कोई हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए.

Related Articles

Back to top button