Breaking Newsअपराधदुनियादेशलाइव न्यूज़

63 पैकेट चावल,24 हजार नगद सोमवार ढेर रात में हुई चोरी की समान की हुई बरामदगी

बोकारो /संवददाता चुरामन ठाकुर

बोकारो: नावाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरुडीह में सुरेश रविदास के द्वारा संचालित जन वितरण प्रणाली दुकान में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने 63 पैकेट चावल व 24 हज़ार रुपये नगद राशि की चोरी हुई थी। इसकी लिखित शिकायत नावाडीह में उक्त डीलर द्वारा दी गयी थी। इसे लेकर पुलिस ने बरामदगी एवम चोरों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस निरीक्षक सुधीर सुरीन बेरमो अंचल के नेतृत्व में टीम गठित कर थाना प्रभारी नावाडीह अनिल उरांव सहायक अवर निरीक्षक गणेश पासवान, कमलेश सिंह, अनुसंधानकर्ता सुकरा उराँव की टीम गठित किया गया गठित टीम त्वरित करवाई करते हुए नावाडीह प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी स्याम नाथ पाठक की उपस्थिति में सुरेश रविदास को शक्ति से पूछ ताछ करने पर उन्होंने स्वयं बेचने की बात को कबूला। ओर पुलिस को बताया की चोरी की मनगढ़न बयान लिखाया गया ताकि चोरी छिप जाए। इनकी
बयान के आधार पर पुरुषोत्तम साव चिरुडीह निवासी के गोदाम में चोरी किये गए जन वितरण प्रणाली के 10 क्विंटल 25 की0 ग्रा0 चावल को बरामद करते हुए डीलर सुरेश रविदास एवं पुरुषोत्तम साव को गिरफ्तार किया गया। बरामद समान में 10 क्विंटल 25 कि0ग्रा0 चावल, खाली 40 जुट के बोरे एवम मालवाहक भेन टाटा सुपर गाड़ी संख्या JH09Y 6557 बरामद किया गया।

क्या कहा मार्केटिंग पदाधिकारी:
—————————————-
प्रखंड मार्केटिंग पदाधिकारी श्याम नाथ पाठक ने कहा कि डीलर पर तुरन्त करवाई करते हैं उनके जन वितरण प्रणाली की दुकान की लाईसेंस रद्द कर दी गयी है एवम उनके लाभुकों को किसी दूसरे जन वितरण प्रणाली दुकान में मर्ज कर दिया जाएगा।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी :
————————————-
थाना प्रभारी अनिल उराँव ने कहा कि उक्त जन वितरण जन प्रणाली दुकान में चोरी की शिकायत की गई थी जिसमे आवश्यक करवाई करते हुए समान की बरामदगी की गयी। ओर दोनो को जेल भेजा गया।

Related Articles

Back to top button