Breaking Newsउत्तर प्रदेशताजा खबरबिहारराजनीतिलाइव न्यूज़हेल्थ

61 वा कामदगिरि स्वच्छता समिति अभियान का आयोजन ।

61 वा कामदगिरि स्वच्छता समिति अभियान का आयोजन ।

 

61 वा कामदगिरि स्वच्छता समिति अभियान का आयोजन ।

यूपी: कामदगिरि स्वच्छता समिति का यह अभियान 61वा हैं

जिलाधिकारी महोदय की प्रेरणा से यह अभियान चलाया जा रहा है स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत

चलाए जा रहा है

अधिशासी अधिकारी नगर पालिका लाल जी ने बताया

स्वच्छता स्वतंत्रता से भी ज्यादा जरूरी है

अपने आप में अपने स्वभाव में स्वयं बदलाव करना चाहिए

स्वच्छता के प्रति हमेशा जागरूक रहना चाहिए

कामदगिरि स्वच्छता समिति के अध्यक्ष ब्रांड एम्बेसडर राकेश केसरवानी ने बताया

हमें अपने आसपास सफाई रखनी चाहिए और बच्चों को भी साफ सफाई का महत्व समझाना चाहिए

लोगों को गंदगी से होने वाली बीमारियों से अवगत रहना चाहिए

स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी समझना चाहिए

खाद्य एवं सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला ने बताया

अपने आसपास सफाई रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है स्वच्छता एक ऐसा कार्य नहीं है जो हमें दबाव में करना पड़े

स्वच्छ भारत मिशन के समन्वय शिवा कुमार ने बताया

अपनी आदत में साफ-सफाई को महत्व जरूर देना चाहिए

इस अभियान में प्रमुख रूप से

कृष्णा शुक्ला अंजू वर्मा नीमलेंद्र पांडेया जितेंद्र केसरवानी शुभम केसरवानी रोहित द्विवेदी अंकुर केसरवानी दीपक द्विवेदी जानकी कुशवाहा विनोद कुमार नगरपालिका की टीम स्वच्छता अभियान में मौजूद रहे

 

विजय त्रिवेदी चित्रकूट

Related Articles

Back to top button