Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदेशलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

6 जून के बाद बड़े पैमाने पर होगा IPS का तबादला, कई जिलों के SP को हटाये जायेंगे । 

6 जून के बाद बड़े पैमाने पर होगा IPS का तबादला, कई जिलों के SP को हटाये जायेंगे । 

6 जून के बाद बड़े पैमाने पर होगा IPS का तबादला, कई जिलों के SP को हटाये जायेंगे । 

झारखंड/रांची : 6 जून के बाद आचार संहिता खत्म होते ही कभी भी निकल सकता है नोटिफिकेशन अपको बता दे की झारखंड में बड़े पैमाने पर आईपीएस (IPS ) अधिकारियों का होगा तबादला , साथ ही कई जिलों के एसपी का भी तबादला होगा । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छह जिलों के एसपी बदले जायेंगे साथ ही आईजी और डीआईजी रैंक के अधिकारियों का भी तबादला किया जायेगा , ऐसा माना जा रहा है कि अगले सप्ताह आईपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की लिस्ट जारी हो जायेगी ।

क्यों किया जायेगा तबादला जानिए 

अपको बता दे की आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए तेज तर्रार आईपीएस को जिम्मा सौंपने पर चल रही है मंथन मिली जानकारी के अनुसार झारखंड सरकार राज्य में विधि व्यवस्था को लेकर गंभीर है ऐसे में बेहतर परिणाम नहीं देने वाले कई आईपीएस अफसर बदले जायेंगे. ऐसे अधिकारियों के काम की समीक्षा की जा रही है जिले में कप्तान बदलने के लिये अपराध का ग्राफ भी देखा जा रहा है । लगातार बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये तेज तर्रार आईपीएस अधिकारियों को जिम्मा सौंपने पर भी मंथन चल रही है ।

जानिए कितने पद है अभी खाली :-

झारखंड पुलिस में आईपीएस के 15 पद खाली

• डीजी ट्रेनिंग

• डीजी रेलवे

• एडीजी विशेष शाखा

• आईजी एसीबी

• आईजी ट्रेनिंग

• डीआईजी एसआईबी

• डीआईजी बजट

• आईजी एससीआरबी

• एसपी एससीआरबी

• एसपी सीआईडी

• एसपी सीआईडी

• एसपी एसीबी

• एसपी जेएपीटीसी

• एसपी जंगल वारफेयर

• डीजीपी स्पेशल अस्सिटेंट

कौन कौन होंगे रिटायर जाने :-

एक साल में रिटायर हो जायेंगे ये सात आईपीएस

• एसएन प्रधान

• अजय भटनागर

• अजय कुमार सिंह

• अनुराग गुप्ता

• आरके मलिक

• मुरारीलाल मीणा

• राजकुमार लकड़ा

जानकारी हो की जो भी जिला से एसपी का रिपोर्ट खराब पाए जाएंगे उनको आदर्श आचार संहिता खत्म होते ही कभी भी हो सकती है तबादला , अब देखना या होगा कि आखिर कौन-कौन से जिले में अपराधिक मामले पर अंकुश लगाने में विफल पाए जाएंगे और कब तक होगा तबादला ।

Related Articles

Back to top button