6 दिवसीय राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन,शांतनु शर्मा बने मेंस सिंगल के स्टेट चैंपियन
6 दिवसीय राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन,शांतनु शर्मा बने मेंस सिंगल के स्टेट चैंपियन
6 दिवसीय राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन,शांतनु शर्मा बने मेंस सिंगल के स्टेट चैंपियन
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: बस स्टैंड रोड स्थित गिरिडीह इंडोर स्टेडियम में चल रहे 6 दिवसीय राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का सोमवार को समापन हो गया. मेंस सिंगल में सरायकेला के शांतनु शर्मा स्टेट चैंपियन बने. फाइनल मुकाबले में शांतनु ने पूर्वी सिंहभूम के कीर्तन अग्रवाल को सीधे सेटों में हराया. शांतनु ने कृष्ण को 21-15, 21- 12 से हराया. वहीं महिला एकल में रांची की मनीषा रानी तिर्की ने पश्चिमी सिंहभूम की सारा शर्मा के खिलाफ आसान जीत दर्ज की. मनीषा ने सारा को 21-13, 21-10 से पराजित कर दिया. मेंस डबल्स में हर्षित राज और विनय कुमार सिंह की जोड़ी ने विनय महतो व सफी अकरम की जोड़ी को 21-16, 21- 17 से पराजित कर चैंपियन बने. बॉयज अंडर 19 और गर्ल्स अंडर-19 में पूर्वी सिंहभूम का दबदबा रहा. बॉयज सिंगल में पूर्वी सिंहभूम के कृष्णा दुबे ने रांची के आंसु गोपाल को 15 – 21, 21-18, 21-15 से पराजित किया. दोनों के बीच कांटे का मुकाबला रहा. वहीं गर्ल्स अंडर-19 में पूर्वी सिंहभूम की सारा शर्मा ने रांची की अन्यया सिंह को 21 – 13, 16- 2, 21 – 12
फाइनल विनर राँची का अमन रहमान व अयान रहमान जीते वही रनर रहे रांची पश्चिमी सिंहभूम से अशु गोपाल व कृष दुबे इस तरह फाइल
सभी जीते हुए प्रतिभागियों को पूर्व आईजी दीपक वर्मा उपयुक्त नमन प्रियेस लकड़ा लोह व्यवसाई अमरजीत सिंह सलूजा के हाथों शील्ड और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया वही मुख्य रूप से
पूर्व आईजी दीपक वर्मा ,उपयुक्त नमन प्रियेस लकड़ा, डॉ अमरजीत सिंह सलूजा, दिनेश प्रसाद यादव, सुशील मोदी ,डॉक्टर शैलेंद्र कुमार चौधरी,मुकेश जालान, मुकेश कुमार ,नागेंद्र सिंह ,संतोष शर्मा , बिनोद शर्मा,रोहित कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।