5 पंचायत के ग्रामीण जनताओं ने आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का पुरजोर विरोध करते नजर……
हजारीबाग : आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत हजारीबाग जिला में परिसंपत्तियों का मेगा वितरण शिविर लगाए 1 दिन भी नहीं हुआ आपको बताते चलें कि इस शिविर में झारखंड के मुखिया हेमंत सोरेन आए थे लेकिन बात हजारीबाग क्षेत्र के इचाक प्रखंड की कर रहे हैं जहां 5 पंचायत के ग्रामीण जनताओं ने आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का पुरजोर विरोध करते नजर आ रहे हैं
. ग्रामीणों का मानना है कि लगभग एक दशक से 5 पंचायत दरिया, बरका खुर्द, बरका कला, डाढा , डाडीघाघर के लगभग 25 से 30 गांव कि मुख्य सड़क पूरी तरीके से जर्जर हो चुकी है । ग्रामीणों ने कई बार आंदोलन भी किया। पथ निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले रणनीति भी तैयार की लेकिन फिलहाल पथ निर्माण को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है।