Breaking Newsताजा खबरदुनियादेश

400 से ज्यादा बच्चों को लेकर रवाना हुई C-17

जानें मिशन गंगा अपडेट्स

संयुक्ता न्युज डेस्क

नई दिल्ली – रूस और यूक्रेन के बीच जंग को सात दिन हो गए. हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. पूरे विश्व में केवल एक ही चर्चा हो रही है. सभी को तीसरे विश्व युद्ध की चिंता खाए जा ही है. रोजाना लगातार एक के बाद एक हमले किए जा रहे हैं. सभी की निगाहें दिनरात इसी पर टिकी हुई है. हमले के कारण दिन भी रात दिखाई पड़ रहा है. हर तरफ चीख गूंज रही है. चारों तरफ धुंआ ही धुंआ दिखाई दे रहा है. लोग रातों को चैन से सो नहीं पा रहे. स्थिति सामान्य होने के कोई आसार नहीं दिखाई पड़ रहे. वहीं सभी के माता-पिता का चैन जैसे कहीं खो सा गया है. सभी अपने बच्चे के वापस लौटने की राह देख रहे. हमले में एक भारतीय छात्र की मौत ने सभी की सांसें अटका दी है.

वहीं इस विषम परिस्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार अति शीघ्र वहां फंसे नागरिकों को वापस लाने का काम कर रही है. बता दें कि यूक्रेन में पहले भारतीय छात्र की मौत के बाद भारत सरकार और तेजी से मिशन गंगा पर काम कर रही है. जिसके तहत वहां कि वायुसीमा को पार करके उन्हें बचाने का काम किया जा रहा है. बता दें कि आज सुबह (2 मार्च) वायुसेना के दो ट्रांसपोर्ट विमान C-17 ने हिंडन एयरबेस से उड़ान भर ली है. जिसमें 400 से ज्यादा छात्रों को वापस लाया जा रहा है. जोकि शाम तक भारत पहुंच जाएगा. इसके साथ एयरफोर्स के कई विमानों को लगातार भेजा गया.

Related Articles

Back to top button