35 वर्षों से आयोजित होने वाला दही चूड़ा कार्यक्रम कोरोना को देखते हुए स्थागित —–
35 वर्षों से आयोजित होने वाला दही चूड़ा कार्यक्रम कोरोना को देखते हुए स्थागित -----

35 वर्षों से आयोजित होने वाला दही चूड़ा कार्यक्रम कोरोना को देखते हुए स्थागित —–एंकर :– कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव के आवास पर लगातार 35 वर्षों से आयोजित होने वाला दही चूड़ा कार्यक्रम को इस बार स्थागित किया गया है। इसकी जानकारी पूर्व विधायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिय। उन्होंने कहा की 14 जनवरी को मकर सक्रांति के अवसर पर 1986 से ही हमारे आवास पर दही,चूड़ा,तिलकुट व सब्जी का कार्यक्रम आयोजित करता आया हूं। जिसमें विधानसभा क्षेत्र के अलावे अन्य जिलों तथा दूसरे राज्यों से भी अतिथि कार्यक्रम में अधिक संख्या में शामिल होते रहे हैं। किंतु इस वर्ष कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप झारखंड में बढ़ गया है जिसके कारण इस वर्ष दही चूड़ा का कार्यक्रम स्थागित किया जाता है। उन्होंने कहा सूर्यकुंड धाम में मकर सक्रांति के दिन से लगने वाला 15 दिवसीय मेला कोरोना के कारण 3 वर्षों से नहीं लग पा रहा है जिससे लोगों को रोजगार के अवसर कम हो रहे हैं ।मेला नहीं लगने से स्थानीय लोगों तथा व्यापारी वर्ग में काफी मायूसी है। मैं सरकार से मांग करता हूं कि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मेले का आयोजन किया जाए ताकि लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके। पूर्व विधायक ने नव वर्ष तथा मकर संक्रांति के अवसर पर क्षेत्र के लोगों को शुभकामनाएं दी।
—-
बरकट्ठा से ईश्वर यादव की रिपोर्ट
बाइट पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव