3 जनवरी को बी फॉर चेंज संस्था द्वारा संग्रह किए गए कपड़ों का किया जाएगा वितरण*
लातेहार/ बरवाडीह :- वी फ़ॉर चेंज संस्था के द्वारा जरूरतमंद लोगो के बीच इस ठंड गर्म कपडे पहुँचने को लेकर शुरू किये गये नये पुराने कपड़ो के सग्रह करने के पहले चरण अभियान लगातार लोगो के द्वारा संस्था में दान देने का काम किया जा रहा है । शुक्रवार को प्रखण्ड की महिला समाजसेवी सन्तोषी शेखर के साथ दर्जनों लोगों ने अपने पास से नये पुराने कपड़े से संस्था के द्वारा बनाये रेलवे कल्ब में केंद्र में दान देने का काम किया । संस्था के द्वारा चलाये जा रहे अभियान की प्रखण्ड की महिला समाजसेवी सन्तोषी ने कहा क़ी प्रखंड के युवाओं के द्वारा जरूरतमंद लोगों को इस कड़ाके की ठंड में गर्म कपड़ों के जरिये मदद पहुँचाने का शुरू किया गया अभियान काफी सार्थक साबित होगा और ऐसे अभियान में सभी को सहयोग करना चाहिए । वही संस्था के द्वारा आगामी 3 जनवरी को मोरवाई पंचायत सचिवालय में जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़ों के साथ अन्य नये पुराने कपड़े का वितरण किया जाएगा जिसको लेकर संस्था के साहिल कुमार बादल कमल नयन प्रसाद अमन अनुजा कुजुर आँचल समेत अन्य सदस्यों ने ग्रामीणों से आने की अपील की है । इस दौरान मौके पर साहिल कुमार बादल कमल नयन प्रसाद अमन अमरेंद्र कुमार शुभम शर्मा निखिल प्रसाद सिंह हिमांशु प्रसाद अनुजा कुजुर नैसी बाखला हिमाशु शेखर चन्द्रकान्त शिवम अभिनन्दन शेखर समेत संस्था के कई सदस्य मौजूद थे ।