Breaking Newsझारखण्डताजा खबर

26 तारीख को होने वाले कारगिल विजय दिवस पर एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पूर्व सैनिकों ने किया बैठक

26 तारीख को होने वाले कारगिल विजय दिवस पर एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पूर्व सैनिकों ने किया बैठक

26 तारीख को होने वाले कारगिल विजय दिवस पर एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पूर्व सैनिकों ने किया बैठक

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह : वेटर्न ऑर्गेनाइजेशन ऑफ गिरिडीह पूर्व सैनिक एवम फाइटिंग ग्रुप के सैनिकों की एक बैठक पुराने जेल कैम्पस के मन्दिर प्रांगण में हुई। जिसमें 26 जुलाई , कारगिल विजय दिवस के अवसर पर नगर भवन में होने वाले कार्यक्रम, एक शाम शहीदों के नाम की तैयारी के बारे में चर्चा की गई। संगठन के अध्यक्ष नवीन कान्त सिंह ने बताया कार्यक्रम की लगभग पूरी तैयारी हो चुकी है, कार्यक्रम 26 जुलाई को संध्या 4:30 बजे प्रारंभ होगा। उन्होने बताया कि अभी तक की सूचना के आधार पर मुख्य अतिथि गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू विशिष्ठ अतिथि जमुआ विधायक केदार हजरा, जिला परिषद अध्यक्षा मुनिया देवी, डॉ गुणवंत सिंह सलूजा, पूर्व विधायक निर्भय कुमार शहाबादी, उपस्थित होंगे। उन्होंने ये भी बताया गिरिडीह उपायुक्त, आरक्षी अधीक्षक के साथ कई गणमान्य लोगों को उपास्थित भी होने की संभावना है। यह कार्यक्रम कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए भारत मां के वीर सपूतों के श्रृद्धांजलि के लिए आहूत की जा रही है। इस कार्यक्रम में पर्व सैनिकों, वीर नारी को भी सम्मानित किया जाएगा। साथ ही कार्यक्रम में देश भक्ति डांस, गीत, कविता, एकांकी नाटक का भी आयोजन किया जाएगा।

संगठन के सचिव अमित रंजन ने बताया कि यह कार्यक्रम कारगिल के शहीदों के साथ-साथ नए युवाओं के लिए प्रेरणा एवम उत्साह वर्धन के लिए भी है, ताकि गिरिडीह जिला से भी ज्यादा से ज्यादा युवा सेना में भर्ती होकर मां भारती की सेवा कर सकें। इस बैठक में मुख्य रूप से विजय वर्मा, आर के वर्मा, दिलीप शर्मा, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, अरविन्द सिंह, अनिल कुमार वर्मा, रामकुमार वर्मा,सैलेंद्र वर्मा, अशोक कुमार उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button